प्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं)
We can’t wait to finally check you in to Your Sky! #OurFirstAkasa">https://twitter.com/hashtag/OurFirstAkasa?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OurFirstAkasa
">https://t.co/LHjNmZoV2q">pic.twitter.com/LHjNmZoV2q
pic.twitter.com/LHjNmZoV2q
— Akasa Air (@AkasaAir) August">https://twitter.com/AkasaAir/status/1556124443491303424?ref_src=twsrc%5Etfw">August
7, 2022
13 अगस्त से अन्य रूट्स में शुरू होगी अकासा की सर्विस
बता दें कि अकासा एयर 13 अगस्त से अन्य रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार, अकासा की फ्लाइट 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए शुरू होगी. गौरतलब है कि अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से 7 जुलाई को एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था. इसके बाद 22 जुलाई से एयरलाइन ने पहली उड़ान के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी थी. मुंबई से अहमदाबाद के लिए अकासा ने एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब और वेबसाइट www.akasaair.com">http://www.akasaair.com">www.akasaair.comसमेत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से अकासा एयर की टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
Presenting a new airline to India 🇮🇳 @AkasaAir
">https://twitter.com/AkasaAir?ref_src=twsrc%5Etfw">@AkasaAir
Live inauguration: https://t.co/dv8pWJ24pT">https://t.co/dv8pWJ24pT">https://t.co/dv8pWJ24pT
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August">https://twitter.com/JM_Scindia/status/1556122616770859010?ref_src=twsrc%5Etfw">August
7, 2022
अकासा एयर में झुनझुनवाला की 45.97 फीसदी हिस्सेदारी
अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. इस एयरलाइन कंपनी में कुल मिलाकर झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके बाद अकासा में विनय दूबे की हिस्सेदारी 16.13 फीसदी है. इसके अलावा संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/one-person-died-of-corona-in-east-singhbhum-190-new-patients-found-in-24-hours-938-active-cases/">पूर्वीसिंहभूम में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 190 नये मरीज, एक्टिव केस 938
हर महीने दो नये विमान को जोड़ने का लक्ष्य
फिलहाल अकासा एयर दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है. Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन की कोशिशहै कि वो हर महीने दो नये विमान को जोड़े. कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है. माना जा रहा है कि अकासा एयर घरेलू एविएशन सेक्टर में इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस को टक्कर देगी. इसे भी पढ़ें : CWG">https://lagatar.in/jharkhand-police-shine-in-cwg-sub-inspector-sunil-chhetri-his-team-won-silver-medal/">CWGमें झारखंड पुलिस का जलवा: सब इंस्पेक्टर सुनील छेत्री व उनकी टीम ने जीता सिल्वर मेडल [wpse_comments_template]

Leave a Comment