Search

Akasa Air ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए भरी पहली उड़ान, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दिखायी हरी झंडी

LagatarDesk : भारतीय एविएशन सेक्टर में एक और प्राइवेट एयरलाइन जुड़ गयी. राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने आज पहली उड़ान भरी. आकासा की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर 11:25 बजे अहमदाबाद पहुंची. विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. (पढ़ें, उत्तर">https://lagatar.in/mandeep-kaur-from-uttar-pradesh-commits-suicide-in-new-york-due-to-harassment-of-husband-nri-marriage-has-more-than-50000-criminal-cases-registered/">उत्तर

प्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं)

13 अगस्त से अन्य रूट्स में शुरू होगी अकासा की सर्विस

बता दें कि अकासा एयर 13 अगस्त से  अन्य रूट्स पर अपनी सर्विस की शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार, अकासा की फ्लाइट 13 अगस्‍त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्‍त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्‍नई-मुंबई के लिए शुरू होगी. गौरतलब है कि अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से 7 जुलाई को एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र मिला था. इसके बाद 22 जुलाई से एयरलाइन ने पहली उड़ान के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी थी. मुंबई से अहमदाबाद के लिए अकासा ने एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. मोबाइल ऐप, मोबाइल वेब और वेबसाइट www.akasaair.com">http://www.akasaair.com">www.akasaair.com

समेत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से अकासा एयर की टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

अकासा एयर में झुनझुनवाला की 45.97 फीसदी हिस्सेदारी

अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. इस एयरलाइन कंपनी में कुल मिलाकर झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके बाद अकासा में विनय दूबे की हिस्सेदारी 16.13 फीसदी है. इसके अलावा संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/one-person-died-of-corona-in-east-singhbhum-190-new-patients-found-in-24-hours-938-active-cases/">पूर्वी

सिंहभूम में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 24 घंटे में मिले 190 नये मरीज, एक्टिव केस 938

हर महीने दो नये विमान को जोड़ने का लक्ष्य

फिलहाल अकासा एयर दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है. Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन की कोशिशहै कि वो हर महीने दो नये विमान को जोड़े. कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है. माना जा रहा है कि अकासा एयर घरेलू एविएशन सेक्टर में इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस को टक्कर देगी. इसे भी पढ़ें : CWG">https://lagatar.in/jharkhand-police-shine-in-cwg-sub-inspector-sunil-chhetri-his-team-won-silver-medal/">CWG

में झारखंड पुलिस का जलवा: सब इंस्पेक्टर सुनील छेत्री व उनकी टीम ने जीता सिल्वर मेडल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp