इसे भी पढ़ें : PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMOMau: An Income Tax raid is underway at the residence of national secretary of Samajwadi Party (SP), Rajeev Rai.
Raids are underway at a few more locations at the premises of people of SP chief Akhilesh Yadav. More details are awaited. pic.twitter.com/yJIDwC75qF">https://t.co/yJIDwC75qF">pic.twitter.com/yJIDwC75qF
— ANI UP (@ANINewsUP) December">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1472065275914641409?ref_src=twsrc%5Etfw">December
18, 2021
में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी
राजीव राय को अखिलेश का करीबी समझा जाता है
बता दें कि राजीव राय को अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है. उन्हें 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बनाने का मुख्य हीरो समझा जाता है. जानकारी के अनुसार राजीव राय के कर्नाटक में कई शिक्षण संस्थान हैं. वह RVK ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन हैं. यह भी जान लें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसे भी पढ़ें : यह">https://lagatar.in/what-kind-of-mentality-is-this-sp-leader-abu-azmi-said-dont-stay-alone-in-the-house-with-your-daughter-the-devil-can-ride-at-any-time/">यहकैसी मानसिकता, सपा नेता अबू आजमी ने कहा, बेटी संग घर में अकेले मत रहो, शैतान कभी भी सवार हो सकता है
अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा पर हैं
अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा पर हैं. इसी क्रम में श्री यादव ने रायबरेली में आयकर रेड को लेकर पत्रकारों से कहा, अभी तो IT आया है. अभी ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है. आपलोग देखते जाइए, अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं? उन्होंने कहा कि चुनावों में हार को देखकर भाजपा परेशान है.समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है
योगी-मोदी सरकार चाहे जो कर ले, राज्य में उनकी सरकार नहीं बनने वाली. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कहा कि भाजपा की इन कोशिशों से साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी. यूपी में अभी कई एजेंसियां आयेंगी. सपा प्रमुख ने कहा कि चुनावों के देखते हुए आयकर विभाग ने छापेमारी की है. ताकि सपा नेताओं को बदनाम किया जा सके. यादव का कहना था कि राज्य में ठोको राज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-there-is-no-shortage-of-money-we-are-sitting-on-gold-mines-we-are-building-26-green-express-highway/">गडकरीने कहा, पैसे की कमी नहीं है, हम सोने की खदानों पर बैठे है, 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment