Search

सपा नेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे

Lucknow : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और पर्सनल सेक्रेटरी जैनेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर झल्ला गये हैं. भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनाव आते ही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया गया है. आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा नेताओं व उनके फायनेंसरों के आवासों पर रेड की है. मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन जारी है.   मनोज यादव RCL ग्रुप के मालिक हैं. खबरों के अनुसार लखनऊ में आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है.   आयकर विभाग ने सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ ठिकाने पर भी छापा मारा है.   इसे भी पढ़ें : PMO">https://lagatar.in/on-summoning-the-election-commissioners-in-the-pmo-the-opposition-slammed-said-to-what-extent-the-modi-government-will-stoop-down-on-destroying-the-institutions/">PMO

में चुनाव आयुक्तों को तलब करने पर विपक्ष का हल्ला बोल, कहा, मोदी सरकार संस्थाओं को नष्ट करने पर किस हद तक नीचे गिरेगी

राजीव राय को अखिलेश का करीबी समझा जाता है

बता दें कि राजीव राय को अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है. उन्हें 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बनाने का मुख्य हीरो समझा जाता है. जानकारी के अनुसार राजीव राय के कर्नाटक में कई शिक्षण संस्थान हैं. वह RVK ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन हैं. यह भी जान लें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में वह घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसे भी पढ़ें :  यह">https://lagatar.in/what-kind-of-mentality-is-this-sp-leader-abu-azmi-said-dont-stay-alone-in-the-house-with-your-daughter-the-devil-can-ride-at-any-time/">यह

कैसी मानसिकता, सपा नेता अबू आजमी ने कहा, बेटी संग घर में अकेले मत रहो, शैतान कभी भी सवार हो सकता है   

अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा पर हैं

अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा पर हैं. इसी क्रम में  श्री यादव ने रायबरेली में आयकर रेड को लेकर पत्रकारों से कहा, अभी तो IT आया है. अभी  ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है. आपलोग देखते जाइए, अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?  उन्होंने कहा कि चुनावों में हार को देखकर भाजपा परेशान है.

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है

योगी-मोदी सरकार चाहे जो कर ले,  राज्य में उनकी सरकार नहीं बनने वाली. अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.   कहा कि भाजपा की इन कोशिशों से साइकिल की रफ्तार नहीं रुकेगी.  यूपी में अभी कई एजेंसियां आयेंगी. सपा प्रमुख ने कहा कि चुनावों के देखते हुए आयकर विभाग ने छापेमारी की है. ताकि सपा नेताओं को बदनाम किया जा सके. यादव का कहना था कि राज्य में ठोको राज चल रहा है. इसे भी पढ़ें :  गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-there-is-no-shortage-of-money-we-are-sitting-on-gold-mines-we-are-building-26-green-express-highway/">गडकरी

ने कहा, पैसे की कमी नहीं है, हम सोने की खदानों पर बैठे है, 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp