Dhanbad: एक तरफ पूरा देश कोविड के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ होटल में लोगों को जमाकर शराब परोसी जा रहा है. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट रोड में संचालित एक होटल पर छापेमारी की कार्रवाई की है. जिसमें शराब पीते दो लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों को धनबाद थाने के हवाले कर दिया गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान मौके से होटल संचालक और कर्मचारी फरार हो गए. आपको बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी मेडिकल दुकानों में कोविड से सम्बंधित दवाइयों के स्टॉक की जांच करने निकले थे. एसडीओ सुरेंद्र कुमार उड़न दस्ता रिपोर्ट के लिए नोडल पदाधिकारी नामित हुए हैं.
उन्होंने बताया कि कई लोग अब भी कोरोना की भयावह स्थिति को नहीं समझ पाए हैं. हालांकि ऐसे लोगों से प्रशासन ने सख्ती से निपटने की बात कही है. अवैध रूप से होटलों में शराब परोसने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी दवा दुकानों के स्टॉक और कोविड से जुड़े दवाइयों की बिक्री की परिक्रिया की जांच की जा रही है. कोविड से जुड़ी दवाइयों व अन्य उत्पाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर सरकार ने यह निर्णय लिया है. मेडिकल स्टोर को डॉक्टर के कागजात के आधार पर ही कोविड से जुड़ी दवाइयों की बिक्री करनी है. और कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो, निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.