Search

प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बचाव को लेकर झारखंड में अलर्ट, सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी

Ranchi :  प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बचाव को लेकर झारखंड अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने सभी जिले सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है. अभियान निदेशक ने सिविल सर्जनों को आकाशीय बिजली और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. (पढ़ें, नालंदा">https://lagatar.in/nalanda-social-democratic-party-of-india-flag-hoisted-in-government-schools-photo-of-children-saluting-goes-viral/">नालंदा

: सरकारी स्कूलों में फहराया गया सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा, बच्चों की सलामी देते फोटो वायरल)

वज्रपात से करीब एक दर्जन छात्र झुलस गये थे

दरअसल 23 जुलाई को बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्थित मध्य विद्यालय में दोपहर को तेज चमक के साथ वज्रपात हुआ था. इस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे. आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के करीब एक दर्जन छात्र झुलस गये थे. इस घटना से सीख लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-ccl-worker-shot-dead-police-engaged-in-investigation/">रामगढ़

: सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जीवन रक्षक दवाइयां और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

विभाग के जारी निर्देश के मुताबिक, पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभी जिलों के अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करने का निर्देश दिया है. साथ ही एएनएम, सहिया पर्यवेक्षक को स्थानीय स्तर पर आपात सेवा स्थापित करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : उपेंद्र">https://lagatar.in/upendra-kushwaha-claims-everything-is-going-well-in-nda-alliance-told-nitish-pm-material/">उपेंद्र

कुशवाहा का दावा- NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा, नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

108 एंबुलेंस सेवा को रखा गया है अलर्ट

वज्रपात की घटना में घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने को लेकर 108 एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है. ताकि मरीज को जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक लाया जा सके. इसे भी पढ़ें : सुबह-सुबह">https://lagatar.in/google-went-down-early-in-the-morning-users-upset-flood-of-memes-on-twitter/">सुबह-सुबह

गूगल हो गया डाउन, यूजर्स परेशान, Twitter पर Memes की बाढ़

आकाशीय बिजली से ऐसे करें बचाव

  • धातु के उपकरण, पानी के पाइप, बिजली का संचालन करने वाले सामग्री या सतहों को न छुएं.
  • बिजली-टेलीफोन के खंभे, ऊंचे पेड़, छत, मचान, पहाड़ी और लोहे की बड़ी गाड़ियों से दूरी बनाकर रखें.
  • पानी से दूर रहें. तालाब, नदी के किनारे, नाव और खुले स्थानों पर ना रहे.
इसे भी पढ़ें : UGC">https://lagatar.in/ugc-net-second-phase-exam-postponed-now-exam-will-be-held-from-20-to-30-september/">UGC

NET के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, अब 20 से 30 सितंबर तक होगा एग्जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp