New Delhi : भारत मौसम विज्ञान विभाग((IMD) ने चक्रवाती तूफान सेन्यार के आने की चेतावनी जारी की है. कहा है कि मलेशिया और उससे सटे मलक्का जलडमरूमध्य के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की दिशा में अग्रसर हो रहा है.
इस कारण कोमोरिन और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के आस-पास के इलाकों में 25 नवंबर के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है. यह सिस्टम 26 नवंबर के आसपास चक्रवात सेन्यार (Cyclone Senyar) में तब्दील हो जायेगा.
चक्रवात का नाम सेन्यार (Cyclone Senyar) संयुक्त अरब अमीरात द्वारा दिया है गया है. इसका अर्थ शेर होता है. Senyar के कारण अंडमान निकोबार द्वीप समूह से लेकर ओडिशा के तटीय इलाकों में 25 से 29 नवंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना बन गयी है.
इसके प्रभाव से तमिलनाडु में 25-27 नवंबर, केरल और माहे में 24-26, लक्षद्वीप में 24, तटीय आंध्र प्रदेश में 29 नवंबर को भारी वर्षा हो सकती है. 28-30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान में यह सिस्टम मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के आसपास सक्रिय है. यह सिस्टम अभी दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से लगभग 1,000 किलोमीटर दूर है,
IMD ने चेतावनी जारी कर मछुआरों से है कहा है कि वे 27 -28 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागरमें न जायें. मन्नार की खाड़ी, तमिलनाडु, पुदुचेरी, और श्रीलंका के तटीय इलाकों में 29 नवंबर तक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए यह चेतावनी 30 नवंबर तक जारी की गयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment