Ayodhya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार, 25 नवंबर को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहरायेंगे. इस समारोह के लिए पीएम उपवास भी रखेंगे. राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाले केसरिया रंग के ध्वज की लंबाई 22 फुट और चौड़ाई 11 फुट है. ध्वज में सूर्यदेव, कोविदार वृक्ष और ओम के चिह्न बने है ध्वज जमीन से 191 फुट ऊंचाई तक ले जाया जाएगा, राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने श्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, वे सरकार के मुखिया हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं. कहा कि पीएम मोदी और जिस पार्टी(भाजपा) के माध्यम से सत्ता में आये.
उनका एक साफ मकसद था कि मंदिर बनाना. इस क्रम में गोविंद देव गिरी महाराज विपक्षी के नेताओं पर बरसे. कहा कि वो कहते थे कि क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा? ऐसे लोग यह जान ले कि जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी अर्थव्यवस्था ही बदल गयी है .
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने बताया कि मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर ध्वजारोहण किया जायेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश का संत समाज भी शामिल होगा. श्री भागवत अयोध्या पहुंच गये हैं. ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने कहा कि चार दिनों से यज्ञमंडप में हवन जारी है.100 पुजारी इसमें शामिंल हैं. मंगलवार को राम और जानकी का विवाह कार्यक्रम भी होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment