Search

मौसम विभाग का अलर्ट, 2 मई तक उत्तर और मध्य भारत में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी

NewDelhi : मौसम विभाग (Indian Meterological Department) ने अगले चार दिनों तक पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण लू की भविष्यवाणी की है. विभाग के अनुसार देश में यह महीना गर्मी के सारे रेकॉर्ड तोड़ने की ओर है. भारत में यह अब तक का सबसे गर्म अप्रैल (Hottest April in India ) बनने की दिशा में है. बता दें कि अप्रैल में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. कई शहरों मे पारा 46 डिग्री सेल्सियस के करीब या उससे भी पार चला गया है. इसे भी पढ़ें : जो">https://lagatar.in/joe-biden-and-pm-modi-will-meet-in-japan-in-may-russia-ukraine-war-in-quad-agenda/">जो

बाइडन और पीएम मोदी मई में जापान में मिलेंगे, भारत के विरोध के बावजूद क्वॉड के अजेंडे में रूस-यूक्रेन वॉर

देश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में  

देश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. ईस्ट, सेन्ट्रल और नॉर्थवेस्ट इंडिया में 2 मई तक भीषण लू चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. कहा गया है कि यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले 4-5 दिनों तक लू के थपेड़े चरम पर होंगे. आईएमडी ने पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में एक्स्ट्रीम हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. नॉर्थवेस्ट इंडिया के बाकी हिस्सों और मध्य भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें :  बोले">https://lagatar.in/prashant-kishor-said-congress-does-not-need-pk-my-stature-is-not-so-big-that-rahul-gandhi-should-give-me-a-feeling/">बोले

प्रशांत किशोर, कांग्रेस को पीके की जरूरत नहीं, मेरा कद इतना बड़ा नहीं कि राहुल गांधी मुझे भाव दें…

देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार  

देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. यूपी के हाथरस में तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के हिसार में 46, पंजाब के पटियाला और यूपी के प्रयागराज में 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली-एनसीआर में पारा 46 के करीब रहा. दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में पारा 46 रहा. मुंगेशपुर में 45.8 और गुरुग्राम में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें : राजद्रोह">https://lagatar.in/abuse-of-sedition-law-is-increasing-hearing-on-petitions-of-arun-shourie-and-others-on-may-5/">राजद्रोह

कानून का दुरुपयोग बढ़ रहा है, अरुण शौरी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई 5 मई को  

छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है

30 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी आने का अनुमान है. छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इन इलाकों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा देखने को मिल सकता है.

बारिश नहीं होने से देश के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी

आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहापात्रा के अनुसार बारिश नहीं होने की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. उन्होंने बताया, `आम तौर पर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों में नमी और आंधी लाता है लेकिन नॉर्थ और सेंट्रल इंडिया में फरवरी के बाद से ही ये ऐक्टिव नहीं हुआ है. महज मध्य अप्रैल में एक बार ये ऐक्टिव हुआ था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp