Search

अली गोनी की टीम कांटा ने जीता ‘Laughter Chefs 3’ का खिताब

Lagatar desk :  टीवी के पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का ग्रैंड फिनाले रविवार, 25 जनवरी को शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ. फिनाले एपिसोड में दर्शकों को हंसी, मज़ाक और क्रिएटिव कुकिंग का जबरदस्त तड़का देखने को मिला.

 

ग्रैंड फिनाले में टीम कांटा और टीम छुरी के बीच ज़बरदस्त मुकाबला हुआ. टीम छुरी में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी जैसे नामी सितारे शामिल थे. वहीं टीम कांटा में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, जन्नत जुबैर और अभिषेक कुमार नजर आए.

 

 

फिनाले में आया ट्विस्ट: स्टार शेप मालपुआ चैलेंज


फिनाले को और रोमांचक बनाने के लिए शो के शेफ हरपाल सिंह सोखी ने दोनों टीमों को एक खास चुनौती दी. इस चैलेंज में टीमों को स्टार शेप में मालपुआ तैयार करना था. इस टास्क में टीम कांटा ने अपनी क्रिएटिविटी और स्वाद से जजों को इंप्रेस करते हुए टीम छुरी को पीछे छोड़ दिया.टीम कांटा की प्रस्तुति से प्रभावित होकर शेफ हरपाल सिंह सोखी ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें स्टार शेप ट्रॉफी का विजेता घोषित किया.

 

भारती सिंह की वापसी ने बढ़ाया फिनाले का मज़ा


ग्रैंड फिनाले में शो की होस्ट भारती सिंह की भी वापसी हुई. दूसरे बच्चे के जन्म के बाद मैटरनिटी लीव पर रहने के बाद भारती ने फिनाले को अपनी हाजिरजवाबी और शानदार कॉमिक टाइमिंग से और भी मनोरंजक बना दिया.

 

जीत के बाद अली गोनी का फैंस के लिए खास मैसेज


टीम कांटा के सदस्य अली गोनी ने जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- हम सबको इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद… मिलते हैं लाफ्टर शेफ्स 3.0 में.

 

शो की लोकप्रियता


‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले दो सीजन भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. कुकिंग और कॉमेडी के इस अनोखे कॉम्बिनेशन ने शो को लगातार टीआरपी चार्ट में जगह दिलाई है.हालांकि, कलर्स टीवी की ओर से अभी विजेता टीम को मिलने वाली पुरस्कार राशि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आमतौर पर विजेता टीम को कई लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है, लेकिन इस बार फाइनल अमाउंट को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp