Lagatar desk : एक्ट्रेस शहनाज गिल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें परिवार, दोस्तों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी बीच उनके भाई शहबाज बदेशा ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शहनाज को दिया है.
Happy Birthday to my sister, my strength, my forever support 🤍
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) January 26, 2026
Everything I am today is because of you and your love.
Thank you for choosing to be part of my life, for standing by me in every phase, and for believing in me even when I didn’t.
I’ll always be here for you, no… pic.twitter.com/gE1KamXmnj
शहबाज ने अपने एक्स पर शहनाज के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मेरी बहन, मेरी ताकत, मेरा हमेशा का सहारा -जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आज मैं जो कुछ भी हूं, वह तुम्हारे प्यार और समर्थन की वजह से हूं. हर मोड़ पर मेरा साथ देने और मुझ पर तब भी भरोसा करने के लिए धन्यवाद, जब मैंने खुद पर भरोसा नहीं किया. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. आज और हमेशा तुम्हारे लिए आभारी हूं.
वीडियो में शहबाज अपनी बहन के पास खड़े नजर आते हैं और पंजाबी में कहते हैं,आज मेरी बहन का जन्मदिन है. मेरी इकलौती बहन शहनाज को जन्मदिन मुबारक.इस पर शहनाज मुस्कुराते हुए धन्यवाद कहती हैं.
शहबाज ने आगे कहा कि उन्होंने जो भी हासिल किया है, उसमें शहनाज का अटूट समर्थन सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा, उसने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ दिया है और आगे भी मुझे ऊंचाइयों तक पहुंचाती रहेगी. वीडियो का अंत में शहबाज ने शहनाज के माथे पर प्यार से चुंमा.सोशल मीडिया पर फैंस ने शहनाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भाई-बहन के इस मजबूत रिश्ते की जमकर तारीफ की.
गौरतलब है कि शहबाज हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आए थे, जहां वे फिनाले से एक हफ्ते पहले बाहर हो गए. शो के दौरान शहबाज और शहनाज के बीच गहरा भाई-बहन का रिश्ता साफ दिखाई दिया. एक भावुक एपिसोड में शहबाज ने अपने संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें कई बार ऐसा लगा जैसे वे वास्तविक जिंदगी में असफल हो गए हैं, और इस दौरान शहनाज हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं.
शहनाज ने भी इंस्टाग्राम पर भाई के लिए भावुक जवाब देते हुए लिखा,तुम हमेशा मुझे हर बुराई से बचाते हो और मेरी बहुत रक्षा करते हो. दुनिया शायद यह न जान पाए कि तुम मेरे लिए क्या-क्या करते हो, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे लिए सब कुछ करूंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ में नजर आई थीं. पर्दे के बाहर भी वह अपनी सादगी, गर्मजोशी और सकारात्मक ऊर्जा से लोगों का दिल जीत रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment