Jamsedpur : शहर के बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी युवा उद्यमी कैरव गांधी (पिता कारोबारी देवांग गांधी) को पुलिस ने 14 दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है. कैरव गांधी को मंगलवार सुबह 4:30 बजे गया-हजारीबाग बॉर्डर से बरामद किया गया है.
फिल्मी अंदाज में कैरव को किया गया था अगवा
उल्लेखनीय है कि कैरव गांधी का अपहरण बीते 13 जनवरी को कदमा-सोनारी लिंक रोड के पास हुआ था, जहां अपहरणकर्ताओं ने फिल्मी अंदाज में सफेद स्कॉर्पियो से उन्हें अगवा कर लिया था. हालांकि जिस रहस्यमयी तरीके से कैरव गांधी गायब हुए थे, लगभग उसी तरह रहस्यमयी परिस्थितियों में उन्हें परिवार को सौंपा गया है. फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
एसएसपी के निर्देश पर गठित की गई थी विशेष टीमें
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया.
इसके अलावा खुफिया तंत्र और मुखबिरों को सक्रिय किया गया. साथ ही पुलिस की कई टीमों ने संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. इसी दौरान मंगलवार की सुबह 4:30 बजे घेराबंदी कर पुलिस ने कैरव गांधी को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया.
पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचाया गया घर
कैरव गांधी को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें उनके घर पहुंचाया गया. लेकिन पुलिस इस मामले में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभी भी छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस साजिश के पीछे शामिल गिरोह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment