Search

बजट सत्र पर चर्चा के लिए मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू

New Delhi :  संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में आज मंगलवार को बजट सत्र 2026 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे शुरू हो गयी. बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में हो रही है.


खबरों के अनुसार बैठक में संसद के आगामी बजट सत्र सत्र के एजेंडे, लाये जाने वाले विधेयकों सहित सुचारू रूप से कार्यवाही कैसे चले. इस पर चर्चा हो रही है. सरकार ने बजट सत्र के दौरान सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है.. 


बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, मणिक्कम टैगोर, के. सुरेश, सपा के रामगोपाल यादव, बीजद के डॉ. सस्मित पात्रा, टीएमसी की शताब्दी रॉय, AIADMK के एम. थंबी दुराई समेत विभिन्न दलों के 26 से अधिक नेता शामिल हैं.

  
28 जनवरी से शुरू होने वाला संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक, दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र का शुभारंभ होगा.  निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, एक फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट 2026-27 पेश करेंगी.  


एक खबर और है कि सर्वदलीय बैठक के बाद आज शाम चार बजे बजट सत्र को लेकर  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक होगी. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल,  ललन सिंह चिराग पासवान समेत कई मंत्री शामिल होंगे.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp