Koderma: समाहरणालय में बुधवार को डीसी आदित्य रंजन ने प्रेस वार्ता की. डीसी ने पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को होनेवाले मतदान और 31 मई के मतगणना को लेकर प्रेस वार्ता की. डीसी ने कहा कि चौथे चरण में जिले के कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के लिए मतदान किया जायेगा. मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर कोडरमा प्रखंड में 188, जयनगर प्रखंड में 261 और चंदवारा प्रखंड में 172 बूथ बनाये गये हैं. डीसी ने कहा कि कुल मिलाकर 621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 226471 है. बता दें कि चौथे चरण में कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत वार्ड की संख्या 621 है. इसमें पंचायत समिति के पदों की संख्या 62, मुखिया पद की संख्या 56 और जिला परिषद के सदस्य पद की संख्या 7 है. DC ने कहा कि 87 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 31 क्लस्टर और 77 सेक्टर हैं. कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान बागीटांड़ में कोडरमा, जयनगर और चंदवारा के लिए अलग-अलग वज्रगृह और मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. चौथे चरण की मतगणना 31 मई को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर रात 8 बजे तक चलेगी. सबसे पहले वार्ड सदस्य के मतों की गणना की जाएगी. इसके बाद मुखिया, पंसस और जिप सदस्य पद के प्रत्याशियों के मतों की गणना की जाएगी. इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-civil-court-sent-the-matter-to-fast-track-court-hearing-on-30th-demand-to-stop-entry-of-muslims/">ज्ञानवापी
केस : सिविल कोर्ट ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा, सुनवाई 30 को, मुस्लिमों की इंट्री रोके जाने की मांग डीसी ने कहा कि मतदान की समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से मतदान समाप्ति तक (Dry Day) ड्राई डे घोषित है. इस दौरान जिलेभर में सभी प्रकार के शराब, ताड़ी, हंडिया और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री बंद रहेगी. यह आदेश 25 मई के अपराह्न 3 बजे से 28 मई के शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस अवधि में प्रचार-प्रसार और आम सभा पर रोक रहेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार और अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी
के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर [wpse_comments_template]
पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए पूरी तैयारी है : कोडरमा DC

Leave a Comment