Search

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Jamaica : वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 37 साल के इस ऑलराउंडर ने करियर के आखिरी दो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 के रूप में खेल. इस सीरीज में हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन अब यह तो तय है कि अब उनकी दमदार हिटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगी.

 

इसकी वजह से उन्हें कई नाम भी मिले...जैसे 'रसेल मसल', 'रसेल पावर'...इत्यादि. रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों को इसलिए चुना क्योंकि, दोनों मुकाबले उनके होम ग्राउंड सबीना पार्क में खेले गए. दोनों ही मुकाबलों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. पांच मैचों की सीरीज में कंगारु ने 2-0 की बढ़त बना ली है. 

 

रसेल ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में 15 गेंद में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की और 16 रन लुटाए. वहीं, पहले टी20 में रसेल ने आठ रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो ओवर में 37 रन लुटाए थे. रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट, 56 वनडे और 86 टी20 मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम दो रन और एक विकेट है. 

 

वहीं, वनडे में उन्होंने 27.91 की औसत और 130.23 के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए, जबकि 31.84 की औसत से 70 विकेट भी लिए. 92 रन उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन, जबकि 35 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 163.80 के स्ट्राइक रेट से 1122 रन बनाए और 64 विकेट भी अपने नाम किए. 19 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और 71 रन उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा. 2019 से रसेल वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 ही खेल रहे थे. 

 

यह 37 वर्षीय खिलाड़ी 2012 और 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा था. हालांकि, रसेल का असली जलवा टी20 लीग में दिखा है. वह टी20 लीग खेलना जारी रखेंगे. रसेल दुनियाभर की टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग को मिलाकर उन्होंने 563 मैचों में 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 9,360 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 33 अर्धशतक लगाए. नाबाद 121 रन टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. टी20 में उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में 485 विकेट लिए हैं, जिसमें 5/15 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े शामिल हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp