Search

पीएम मोदी ब्रिटेन-मालदीव के लिए रवाना, राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा 29 जुलाई से

New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) और मालदीव दो देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. पीएम मोदी 23 और 24 जुलाई तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे.

 

 


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं. एक ऐसा देश जिसके साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने पिछले कुछ सालों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है. मैं प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ अपनी वार्ता और किंग चार्ल्स तृतीय के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हूं. 

 


प्रधानमंत्री का दौरा चर्चा में इसलिए है कि अभी संसद का सत्र चल रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विपक्ष  मांग कर रहा है कि पीएम संसद में ऑपरेशन सिंदूर समेत तमाम मुद्दों पर जवाब दें.

 


 
एक खबर और है कि राज्यसभा में मंगलवार, 29 जुलाई से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी.16 घंटे तक   चर्चा चलेगी.  विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सदन में उपस्थिति रहने की मांग की है. विपक्ष ने मांग की है कि इस मुद्दे पर कोई प्रस्ताव ना लाया जे, सिर्फ सामान्य चर्चा का जाये.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp