New Delhi : लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आज बुधवार को सदन से बाहर निकले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला. कहा कि सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप इसे बंद कराने का दावा कर चुके हैं.
#WATCH | Delhi: On US President Trump's claims of brokering a ceasefire between India and Pakistan, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "You are saying that the Operation Sindoor is ongoing, and on one hand, you say that we have become victorious. On one side, Donald… pic.twitter.com/9GxHSESkp8
— ANI (@ANI) July 23, 2025
#WATCH | Delhi: On Election Commission flags 52 lakh missing voters in Bihar, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "It is not just about those 52 lakh people. They have done cheating in Maharashtra (Assembly elections). We asked the ECI to show the voter's list, but… pic.twitter.com/a8sqIx35rW
— ANI (@ANI) July 23, 2025
राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप कौन होते हैं ऐसा दावा करने वाले. लेकिन पीएम मोदी इस पर एक जवाब नहीं दे रहे. ऐसा लगता है दाल में कुछ काला है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. एक तरफ आप कहते हैं कि हम जीत गये हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने सीजफायर कराया. कुछ न कुछ तो दाल में काला है. किसी भी देश ने हमारी विदेश नीति का समर्थन नहीं किया है. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं कि हम जीत गये हैं. ?
राहुल ने कहा, क्या वह (पीएम मोदी) कहेंगे कि युद्ध विराम ट्रंप ने कराया? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे. यह हकीकत है कि ट्रंप ने युद्ध विराम कराया है. यह सिर्फ युद्ध विराम की बात नहीं है.
राहुल ने कहा कि हम संसद में रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते.
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र-बिहार चुनाव पर आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है. महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया. कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की. वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी किये गये.
राहुल गांधी ने कहा, सच जल्द जनता के सामने लायेंगे. बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment