New Delhi : संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत तो हो चुकी है, लेकिन सत्र हर दिन हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. आज सदन की कार्यवाही का तीसरा दिन है. लेकिन सदन शुरू होते ही विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया.
Rajya Sabha adjourned till 11 am on 24th July. https://t.co/oOiRmgGRbG
— ANI (@ANI) July 23, 2025
Lok Sabha adjourned till 11 am tomorrow amid continuous uproar by Opposition MPs over their various demands pic.twitter.com/eOt2EuBd0b
— ANI (@ANI) July 23, 2025
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप की सीजफायर कराने का दावा, बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी थी.
आज जब तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई तो पिछले दो दिनों की तरह ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि एसआईआर गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने के लिए किया जा रहा है. इसके बाद दोनों सदनों(लोकसभा-राज्यसभा) की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
दो बजे कार्यवाही शुरू होते ही फिर दोनों सदनों में विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा-राज्यसभा कल 24 जुलाई 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी,
विपक्ष की यह भी मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम'करने के बार-बार किए गए दावों पर प्रतिक्रिया दें.
जान लें कि कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आज बुधवार को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा की जा रही मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment