Search

दुमका में दोपहर बाद सभी दुकानें बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आंशिक लॉकडाउन-2 में बाजार के हालात

Dumka: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 6 मई तक के लिए बढा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते आंशिक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस बार की आंशिक लॉकडाउन में पहले से थोड़ी सख्ती की गई है. इसके तहत जो दुकानें रात 8 बजे तक पहले खुल रहीं थीं. उसका समय घटाकर दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है.

उपराजधानी के दुकानदारों ने सरकार के निर्णय का समर्थन किया है. जिसकी बानगी आज बाजारों में दिख रही है. आज दोपहर 2 बजे के बाद शहर के दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. इस मौके पर दुमका के बाजार का हमारे संवाददाता रूपम किशोर सिंह ने जायजा लिया. जिसमें सड़कों पर सन्नाटा दिखा और दुकाने समय पर बंद कर दी गईं.

देखिए वीडियो-

Follow us on WhatsApp