Search

ओरमांझी प्रखंड के सभी मुखिया संजय सेठ से मिले, सौंपा ज्ञापन

Ranchi :  ओरमांझी प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया गणों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से शिष्टाचार भेंट की. क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुलाकात के दौरान मुखिया प्रतिनिधियों ने पंचायतों में विकास कार्य ठप होने और राज्य सरकार द्वारा कोई वित्तीय सहयोग न मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की.

 

 

 

 

मुखिया गणों ने बताया कि मनरेगा योजनाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है और जल आपूर्ति से लेकर सड़क निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाएं वर्षों से लंबित हैं. कई सड़कों का शिलान्यास तो वर्षों पहले हो चुका है, पर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

 

मुखिया प्रतिनिधियों ने मंत्री संजय सेठ को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें समस्याओं को बिंदुवार ढंग से प्रस्तुत किया गया था. मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

 

संजय सेठ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है और सरकार जनहित में हरसंभव प्रयास कर रही है. इस मुलाकात को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है, और लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp