स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर 3 लोग बने शिक्षक, सिर्फ दो के खिलाफ जांच, 6 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं- विकास मुंडा
भंडारण स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया
इस पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कुछ भंडारण स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया है और बाकी बचे कंपनियों के भंडारण की जांच जिला खनन पदाधिकारी कर रहे हैं. मैसर्स रिद्धि सिद्धि और गौतम इंटरप्राइजेज के भंडारण स्थलों की जांच के बाद वहां ज्यादा खनिज पाया गया था. शो कॉज किया गया है. बादल पत्रलेख ने कहा कि राजस्व का नुकसान सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. 1 महीने में सभी स्टोन क्रशर कंपनियों की जांच करा ली जाएगी. इसे भी पढ़ें - क्रिप्टो">https://lagatar.in/crypto-market-cap-up-4-point-45-percent-bitcoin-crosses-42500-avalanche-jumps-28-point-54-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केट कैप में 4.45 फीसदी की तेजी, Bitcoin 42500 डॉलर के पार, 7 दिनों में Avalanche 28.54% उछला [wpse_comments_template]

Leave a Comment