अकेले इंटर स्टेट घरेलू यात्रा करने वाले को भी टेस्टिंग कराने की आवश्यकता नहीं
आईसीएमआर ने कहा कि जब तक हाई रिस्क की पहचान किये जाने तक उन लोगों को टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं, जो लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये हैं. इसके साथ-साथ आईसीएमआर ने यह भी सलाह दी है कि अकेले इंटर स्टेट घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी टेस्टिंग कराने की आवश्यकता नहीं है. आईसीएमआर ने आगे कहा कि टेस्टिंग या तो आरटी-पीसीआर, TrueNat, CBNAAT, CRISPR, RT-LAMP, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम या फिर रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के माध्यम से किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां कड़ी कर दी गयी है.एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नये मामले
भारत में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आये ओमिक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है. इसे भी पढ़ें - प्राइमरी">https://lagatar.in/promotion-of-120-teachers-working-in-primary-schools-and-service-confirmation-of-144/">प्राइमरीस्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को प्रोमोशन और 144 को सर्विस कंफर्मेशन [wpse_comments_template]