Search

नेतरहाट में बन रहे कोयल व्यू प्वाइंट निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप

Latehar: नेतरहाट में सालो भर मौसम खुशगवार रहता है. अपने नयनाविराम व दिलकश वादियों के कारण नेतरहाट की राष्ट्रीय ख्याति है. सरकार ने भी नेतरहाट में पर्यटन सुविधायें विकसित करने के लिए कई योजनायें चला रही है. इस मद में करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन कतिपय लोगों के कारण सरकार के इरादे सफल नहीं हो पा रहे हैं. नेतरहाट के कोयल व्यू प्वाइंट में पर्यटको की सुविधा के लिए पार्क व बैठने के लिए शेड आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. बुनियाद में लगने वाले सरिया एवं सीमेंट की प्राक्कलन के मुताबिक नहीं है. यहां तक निर्माण सामग्रियां भी अनुपात में नहीं दी जा रही है. लोगों का कहना है कि जब बुनियाद ही इतनी कमजोर रहेगी तो इमारत कैसी खड़ी होगी. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में बंगला ईंट लगाने की भी शिकायत की है. इसे भी पढ़ें :पूर्व">https://lagatar.in/bjp-mourns-the-death-of-putkar-hembram/">पूर्व

विधायक पुत्कर हेंब्रम के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

मिल रही कम मजदूरी

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने पूछे जाने पर बताया कि बाहर से आए हुए मजदूरों को 300 रूपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. जबकि प्रखंड के मजदूरों को सिर्फ 290 रूपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. मजदूरों ने कहा कि प्रखंड में काम की कमी है जिसके कारण कम मजदूरी पर भी कार्य करना पड़ रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/AAAA-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-people-upset-due-to-severe-heat-two-admitted-to-chc-due-to-heat-stroke/">मनोहरपुर

: प्रचंड गर्मी से लोग परेशान ,लू लगने से दो सीएचसी में भर्ती

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

जिप सदस्य इस्तेला नगेसिया ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. वे खुद योजना स्थल पर जा कर इसकी जांच करेंगी. अगर किसी प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है तो उच्चाधिकारियों को जानकारी दे कर कार्रवाई करने को कहा जायेगा. नेतरहाट मुखिया ने भी कहा कि अनियमिता पायी जाती है तो उपायुक्त समेत संबंधित विभाग को जानकारी दी जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp