Vinit Upadhyay
Ranchi/Delhi: तत्कालीन धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी और होमगार्ड जवान कृष्णा यादव के साथ गाली-गलौज, मारपीट व फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने रांची SP को समन जारी किया है. आयोग ने उन्हें 31 मई तक उपस्थित होने का निर्देश दिया है. आयोग ने उनसे अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक को भी दी गई है और आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है.
धुर्वा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नारायण सोरेन द्वारा कथित रूप से फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने के विरुद्ध राजीव कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने CID एसपी को यह निर्देश दिया था, 8 सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सूचित करें. राजीव कुमार तिवारी के द्वारा उक्त घटना कि शिकायत प्रधानमंत्री से भी की गई थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा झारखंड सरकार को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. होम गार्ड संघ के महासचिव ने धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पर उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था. यह जानकारी पीड़ित राजीव तिवारी ने दी है.
इसे भी पढ़ें –शिक्षक भर्ती घोटाला : अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ED और CBI की पूछताछ पर रोक