Ranchi : हमेशा विवादों में रहने वाली झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे है. आयोग द्वारा बीते रविवार को आयोजित की गई जूनियर इंजीनियर परीक्षा में धांधली का आरोप लग रहा है. गौरव मिश्रा नाम के एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया में इसको लेकर शिकायत की है. गौरव ने सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, निर्दलीय विधायक सरयू राय से मदद की गुहार लगायी है. पढ़ें – अमेरिकी संसद में कांग्रेस सदस्य जुआन वर्गास ने पेश किया प्रस्ताव, स्टेन स्वामी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग
इसे भी पढ़ें – पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरूवार को करेंगे दूसरी शादी, अरविंद केजरवाल करेंगे शिरकत
मेहनत का फल कोई और ले जाने का कोशिश कर रहे है
अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया में लिखा है, कि ‘मदद करें सर’ JSSC जूनियर इंजीनियर के परीक्षा को रद्द किया जाये. हमलोगों का मेहनत का फल कोई और ले जाने का कोशिश कर रहे है!. जानकारी मिल रही है कि नाराज अभ्यर्थी पेपर लीक धांधली की फॉरेंसिक जांच की मांग को लेकर गुरुवार को मोरहाबादी में विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं. वहीं, इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसकी जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – 12 जुलाई को पटना आयेंगे पीएम मोदी, पहली बार जायेंगे बिहार विधानसभा
सभी सीट बेच दिए गये हैं
बता दें कि जेएसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा करीब 8 साल बाद बीते रविवार, 3 जुलाई को आयोजित की गई थी. बाद में अभ्यर्थियों को पता चला कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सेंटर में कई ऐसे छात्र थे जो पूरे दो घंटे में महज 3 से 5 सवालों के जवाब ओएमआर शीट में भरे थे. छात्रों का कहना है कि ऐसा मामले कई सेंटरों से सामने आये है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सभी सीट बेच दिए गये हैं.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सीएम रघुवर को छत्तीसगढ़िया कहने का मामला : कोर्ट ने बंधु तिर्की पर किया चार्जफ्रेम, सुदेश महतो पर भी की थी टिप्पणी
Leave a Reply