class="aligncenter wp-image-235227 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/2022-02-03-12-40_61fb88c1c1772.webp"
alt="" width="824" height="594" />
अल्लू अर्जुन के 6.5 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स
अल्लू अर्जुन के ट्विटर पर थलाइवा रजनीकांत और चिरंजीवी से ज्यादा फॉलोअर्स हो गये हैं. उन्होंने साउथ के सुपरस्टार्स रजनीकांत और चिरंजीवी को पछाड़ दिया है. अल्लू अर्जुन के 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गये हैं. हालांकि रजनीकांत के 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और चिरंजीवी के 1.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं. ये सब पुष्पा की ही देन है. जिसने अल्लू अर्जुन को देश का पसंदीदा स्टार बना दिया है.alt="" width="825" height="543" /> सबसे खास बात ये है कि अल्लू अर्जुन ट्विटर पर खासे एक्टिव भी नहीं हैं. उनकी आखिरी पोस्ट 29 जनवरी की है. वे कम ही पोस्ट ट्वीट करते हैं. मूवी प्रमोशन हो या किसी को बर्थडे विश करना, उन मौकों पर ही अल्लू ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव दिखे हैं.
किसी को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते अल्लू
alt="" width="746" height="545" /> उससे भी मजेदार बात ये है कि अल्लू अर्जुन ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं करते. अरे हैरान मत होइए, ये सच है. पावर स्टार अल्लू अर्जुन ट्विटर पर सेलेब्स, फैमिली मेंबर्स किसी को फॉलो नहीं करते हैं. जबकि उन्हें फॉलो करने वालों में बड़े बड़े स्टार्स शामिल हैं. है नाम कमाल की बात. अपने चहेते स्टार के इस माइलस्टोन को देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. इंस्टा पर एक्टर के 16.2m फॉलोअर्स हैं. इसे भी पढ़े : World">https://lagatar.in/world-cancer-day-doctors-of-rims-ent-department-saved-the-life-of-fourth-stage-cancer-patient-successful-operation-of-oral-cancer/">World
Cancer day: रिम्स ENT विभाग के डॉक्टरों ने चौथे स्टेज के कैंसर मरीज की बचाई जान, मुंह के कैंसर का सफल ऑपरेशन
कमाई के मामले में फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई एक्टर की फिल्म पुष्पा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. कोरोना काल में रिलीज फिल्म ने जो शानदार बिजनेस किया हो वो काबिलेतारीफ है. मूवी को सिनेमाघरों में मिस करने वालों के लिए ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-04-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।4 FEB।।रघुवर सरकार में हुई अनियमितता की ACB जांच।।JPSC की वैकेंसी अगले माह।।फिर बच निकला दिनेश गोप।।ओवैसी के काफिले पर फायरिंग,2 अरेस्ट।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment