Search

अमन साहू गैंग ने कहा- योगेंद्र साव का मानसिक संतुलन बिगड़ा, योगेंद्र ने कहा- कानून करेगी अपना काम

Ranchi : जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कहा है कि योगेन्द्र साव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए गलती स्वीकर करने की बजाय अनर्गल बयान दे रहे हैं. हमारा स्टैंड तो क्लीयर है कि हम गैंग चलाते हैं, पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जनप्रतिनिधि, जनसेवा की आड़ में अपना धंधा चला रहे हैं. उक्‍त बातें मयंक स‍िंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है. जारी प्रेस व‍ि‍ज्ञप्ति में मयंक स‍िंह ने कहा क‍ि पूरे बड़कागांव की जनता जानती है, कि वो जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं या जनता को ढाल बना के कोल कंपनियों से रंगदारी वसूली के लिए धरना-प्रदर्शन करते हैं. रही बात हमारे बॉस या अमन साहू गैंग की टीआरपी की तो योगेंद्र साव ऐसा हास्यास्पद बयान देकर हंसी का पात्र ना बने. बॉस अमन साहू का नाम लेकर वो अपनी टीआरपी बढ़ा रहे थे. इसलिए तो हमें मीडिया में अपने गैंग की इज्जत बचाने के लिए उनका कारनामा उजागर करना पड़ा. इसे भी पढ़ें: विराट">https://lagatar.in/virat-kohli-reached-vrindavan-with-wife-anushka-also-took-blessings-of-baba-neem-karori/">विराट

कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद

गैंग को टीआरपी की जरूरत नहीं है

मयंक सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि योगेंद्र साव की छवि वर्तमान में जमीन कब्जा करने वाले और दूसरों के नाम पर रंगदारी लेने वाले ठग के रूप में है. गैंग को ऐसे नेता का नाम लेकर अपना टीआरपी बढ़ाने की जरूरत नहीं है .आगामी विधानसभा चुनाव में उनको उनकी औकात अमन साहू गैंग बता देगा. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/one-crore-prize-patiram-manjhi-8-naxalites-including-3-women-of-misir-besra-squad-surrendered/">एक

करोड़ का इनामी पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा दस्ते की 3 महिला समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कानून करेगी अपना काम : योगेंद्र साव

इस मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि ये लोग चोर उचक्का किस्म के अपराधी हैं. यह लोग हमारे नाम के सहारे अपना टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा काम जनता की सेवा करना है और इसके लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं. किसी को धमकी देना और रंगदारी वसूलना यह हमारा काम नहीं है. ऐसे लोगों को हम जानते तक नहीं हैं और ना हमें इससे कोई लेना-देना है. कानून अपना काम करेगी, कौन क्‍या बोल रहा है इसपर हम ध्‍यान नहीं देते. इनलोगों का काम डरा-धमका कर लेवी वसूलना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp