Search

30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु 11 अप्रैल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

lagatar Desk : कोरोना के कारण पिछले दो सालों से किसी भी प्रकार के तीर्थ यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया  है. लेकिन इस साल कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है. श्रद्धालु 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-courts-instructions-to-cbi-withdraw-the-lookout-circular-against-aakar-patel-apologize/">दिल्ली

कोर्ट का CBI को निर्देश, आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर वापस लें, माफी मांगें

बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन  करा सकते है

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त 2022 को समाप्त होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण इसी माह 11 अप्रैल से शुरू होगा. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ यात्र 30 जून से शुरू होगी. श्रद्धालु तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक यात्री निवास बनाया गया है, जिसमें 3000 तीर्थयात्री बैठ सकते हैं. वहीं इस साल औसतन तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें - उदीयमान">https://lagatar.in/chaiti-chhath-concluded-with-offering-arghya-to-the-rising-sun-the-devotees-wished-for-happiness-and-prosperity/">उदीयमान

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई चैती छठ, व्रतियों ने की सुख-समृद्धि की कामना

तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवर 5 लाख कर दिया गया हैं

अधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं में होगा. साथ ही पीएनबी बैंक, यस बैंक और देश भर में एसबीआई बैंक की 100 शाखाओं में पंजीकरण शुरू होगा. तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी दिया जाएगा. जिसके द्वारा श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों को ट्रैक कर सकता है. टट्टू संचालकों के लिए बीमा कवरेज अवधि को बढ़ाकर एक वर्ष कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवर इस वर्ष 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. बता दे कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी थी. 2019 में भी 5 अगस्त से कुछ दिन पहले यात्रा को निलंबित कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-fire-broke-out-in-a-quarter-of-48-unit-colony-3-fire-engines-found-control/">रामगढ़

: 48 यूनिट कॉलोनी के एक क्वार्टर में लगी आग , 3 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp