LagatarDesk : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर हमेशा नये-नये फीचर्स लाता रहता है. ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. WhatsApp ने एक और कमाल का फीचर लाया है. इसके तहत अब यूजर्स किसी से भी अपनी प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब आप लास्ट सीन को भी चुनिंदा लोगों से हाइड कर पायेंगे. (पढ़े, NDA की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंची, कल करेंगी नामांकन, बेटी इतिश्री ने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है)
प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी में नया ऑप्शन एड
बता दें कि WhatsApp पर पहले यूजर्स को DP, लास्ट सीन और स्टेटस के लिए तीन ऑप्शन मिलते थे. ऐप पर everyone, all your contacts या nobody का ऑप्शन था. अब आपको इसमें एक नया विकल्प मिलेगा. यूजर्स के लिए ऐप ने चौथा ऑप्शन ‘My contacts except…’ जोड़ दिया है. इस ऑप्शन की मदद से आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में जिन लोगों को चाहेंगे में उन्हें डीपी, लास्ट सीन और स्टेटस देखने से रोक सकते हैं.
इसे भी पढ़े : देश के सबसे बड़े घोटाले पर टीवी मीडिया की चुप्पी
यूजर्स को अब नंबर ब्लॉक या डिलीट करने की नहीं होगी जरुरत
मालूम हो कि पहले यूजर्स को अगर अपना प्रोफाइल पिक हाइड करनी होती थी तो वो नंबर को ब्लॉक करते थे या फिर कॉन्टेक्ट नंबर को फोन से डिलीट करते थे. हालांकि अब WhatsApp पर My Contacts Except के विकल्प आने पर प्रोफाइल फोटा को चुनिंदा लोग से हाइड किया जा सकता है. अब आपको किसी का फोन नंबर को डिलीट या ब्लॉक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
इसे भी पढ़े : कारोबार में फायदे को लेकर रांची के सेल्स मैनेजर की पलामू में हुई थी हत्या
अबतक WhatsApp ने कई फीचर किये पेश
बता दें कि WhatsApp ने अबतक कई फीचर पेश किये हैं. दिसंबर 2021 में WhatsApp ने नया प्राइवेसी अपडेट जोड़ा था. यह अपडेट लास्ट सीन को लेकर था. इसके बाद यूजर्स का लास्ट सीन ऐसे किसी यूजर को नजर नहीं आयेगा, जिससे उसने कभी चैट नहीं की हो. यानी आपने लास्ट सीन भले ही ऑन रखा हो, लेकिन अगर किसी यूजर से चैट नहीं की है, तो वह आपका लास्ट सीन नहीं देख पायेगा. साल 2021 में ही ऐप पर डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर जुड़ा है. इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को डिसअपीयरिंग सेटिंग के साथ भेज सकते हैं. इसकी वजह से आपके भेजे मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिनों में ऑटोमेटिक डिलिट हो जायेंगे. यूजर्स को इस फीचर के लिए टाइम सेट करना होगा.
इसे भी पढ़े : 30 जून से पहले पैन को आधार से कर लें लिंक, वरना देनी पड़ेगी पेनल्टी
Leave a Reply