Search

अमेजन ने ईडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप

LagatarDesk :   ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच जारी विवाद एक बार फिर से अदालत पहुंच गया है. अमेजन ने दिल्ली हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका में विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन को लेकर कंपनी ने ईडी की जांच पर सवाल उठाये हैं. अमेजन ने दिल्ली हाईकोर्ट में 816 पेज की याचिका दायर की है.

ईडी पर बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप

अमेजन ने ईडी पर आरोप लगाया है कि 2019 में फ्यूचर समूह के साथ हुए 20 करोड़ डॉलर के करार को लेकर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा. इसे लेकर ईडी की ओर से जारी समन में जो जानकारियां मांगी गयी हैं,  वह फ्यूचर समूह की डील से अलग हैं. इसे भी पढ़े : अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या

फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

गोपनीय विधिक सलाह मांगकर अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही ईडी

याचिका में लिखा है कि  ईडी बिजनेस की सामान्य प्रक्रिया में विशिष्ट एवं गोपनीय विधिक सलाह मांगकर अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है. कंपनी का कहना है कि भारत में ई-कॉमर्स कारोबार शुरू करने के बाद की गतिविधियां भी जांच के दायरे में लाई गयी हैं. ईडी का कंपनी से ऐसी सूचनाएं मांगना स्वीकृत न्यायिक मानकों के खिलाफ है. इसे भी पढ़े : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली

नवंबर में ईडी ने भेजा था अमेजन के हेड को समन

आपको बता दें कि ईडी ने अमेजन इंडिया के हेड अमित अग्रवाल को समन जारी किया था. ईडी ने अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था. फ्यूचर ग्रुप से डील में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ईडी ने समन जारी किया था.

फ्यूचर ग्रुप ने अगस्त 2020 में रिलायंस के साथ किया था सौदा

बता दें कि अमेजन एवं फ्यूचर ग्रुप के बीच बहुत दिन से कानूनी विवाद चल रहा है. फ्यूचर ग्रुप ने अगस्त 2021 में रिलायंस रिटेल के साथ 24,500 करोड़ का सौदा किया था. उस सौदे को अमेजन फ्यूचर ग्रुप के साथ 2019 में हुए अपने निवेश समझौते का उल्लंघन बताया है. हालांकि, भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने पिछले हफ्ते फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीद के लिए अमेजन के सौदे को दी गयी अपनी मंजूरी निलंबित कर दी. इसे भी पढ़े : सायली">https://lagatar.in/sayali-kamble-got-engaged-to-boyfriend-dhawal-wore-a-ring-on-his-knee/">सायली

कांबले ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, घुटने पर बैठकर धवल ने पहनाया रिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp