Search

चास में दिखी एंबुलेंस चालक की बड़ी लापरवाही, गरगा पुल से नीचे फेंका पीपीई किट

Bokaro: एक तरफ पूरा देश कोरोना के महामारी से परेशान है. वहीं कई लोग लापरवाही से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. बात जब मुसीबत में जिम्मेदारी निभाने की आती है तो, कुछ लोग बड़ी लापरवाही करते दिख जाते हैं. यह और भी चिंता का विषय है. इस महामारी में जिस तरह से पूरे देश में एंबुलेंस चालक योद्धा बनकर खड़े हैं. वहीं कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा चास के गरगा पुल के समीप देखा गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-5-11.jpg"

alt="" class="wp-image-57119" width="1017" height="678"/>
एंबुलेंस चाकल ने गरगा पुल से नीचे फेंका पीपीई किट

यहां एक एंबुलेंस चालक ने पुल पर अपनी एंबुलेंस को रोका और अंदर से पीपीई किट निकालकर फेंक दिया. जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह जाने अनजाने में बड़ी लापरवाही है. जहां एक तरफ देश महामारी से उबरने को जद्दोजहद में लगा है. वहीं कुछ लोग इस तरह की लापरवाही करते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह से पीपीई किट फेंका जाना संक्रमण के लिहाज से ठीक नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp