Search

हुआ संशोधन : अब JSSC  ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा में General, EBC, ओबीसी को 100 और एसटी, एससी को देना होगा 50 रुपये परीक्षा शुल्क

Ranchi :  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा के लिए 956 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. निकाले गये विज्ञापन में जनरल,  ईबीसी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 और एसटी, एससी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देने का निर्देश था. जिसे अब संशोधित कर दिया गया है. अब इस प्रतियोगिता परीक्षा में पूर्व निर्धारित परीक्षा शुल्क को संशोधित करते हुए जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर (ईबीसी), अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग से 100 रुपये एवं ST, SC  वर्ग के अभ्यर्थियों से 50 रुपये परीक्षा शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/er1-720x570.jpg"

alt="हुआ संशोधन : अब JSSC  ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा में General, EBC, ओबीसी को 100 और एसटी, एससी को देना होगा 50 रुपये परीक्षा शुल्क" width="720" height="570" />

परीक्षा शुल्क कम करने का हेमंत सोरेन ने वादा किया था

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले जारी अपने ‘निश्चय पत्र`  में जेएमएम ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में ली जाने वाले परीक्षा शुल्क में कटौती की जायेगी. विपक्ष में रहते हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि परीक्षा शुल्क इतना कम होगा, जिससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आसानी से फार्म भर पायेंगे. उन पर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा इसे भी पढ़ें – बर्न">https://lagatar.in/burn-ward-full-the-fireplace-of-heat-is-getting-deadly-eight-people-died-of-suffocation-in-a/">बर्न

वार्ड फुल…गर्माहट की “अंगीठी” हो रही जानलेवा : एक हफ्ते में आठ लोगों की दम घुटने से मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp