Search

अमेरिका : अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयर्ड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को 75 साल की सजा!

 Washington : अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयर्ड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को वॉशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट की जूरी ने दोषी माना है. खबर है कि कोर्ट ने 10 घंटे की लंबी चर्चा के बाद आरोपी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को सभी तीन मामलों में दोषी पाया. बता दें कि जूरी ने डेरेक चाउविन को सरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या, तीसरे दर्जे की हत्या और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या का दोषी करार दिया.  
 
अमेरिकी कानून के अनुसार, दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या में अधिकतम 40 साल, तीसरे दर्जे की हत्या में 25 सालऔर दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या में 10 साल की सजा या 20 हजार डॉलर जुर्माने का प्रावधान है. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को जेल में 75 साल गुजारने पड़सकते हैं. वैसे अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी सजा एक साथ या फिर अलग-अलग चलेगी

 

  कोर्ट में मौजूद था आरोपी


कोर्ट में फैसले के समय डेरेक चाउविन को हथकड़ी के साथ पेश किया गया था. दोषी पाये जाने के बाद उसे मंगलवार की रात मिनेसोटा की एकमात्र अधिकतम सुरक्षा जेल ओक पार्क हाइट्स में शिफ्ट कर दिया गया. अगर उसकी सभी सजाएं एक साथ चलती हैं तो उसे जेल में कम से कम साढ़े बारह साल और अधिकतम 40 साल गुजारना पड़ सकता है.


फ्लॉयड की मौत से  अमेरिका में मचा था बवाल


मिनिएसोटा में अश्वेक जॉर्ज फ्लायड की हत्या के बाद भी पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुए थे. उस समय भी पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाये गये थे.  वॉशिंगटन में वाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट बंकर में जाना पड़ा था. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोषी पुलिसकर्मी उसके गर्दन पर अपना घुटना दबाये दिखा था. वीडियो में फ्लॉयड को सांस न लेने की शिकायत करते भी सुना गया था.


फ्लॉयड  जालसाजी के मामले में संदिग्ध था


पुलिस ने बताया था कि फ्लॉयड जालसाजी के एक मामले में संदिग्ध था. इसकी जांच के दौरान उसे कार से बाहर निकलने का आदेश दिया गया. बाहर निकलने के बाद जॉर्ज फ्लॉयड ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की जिसके जवाब में अधिकारियों ने उसे हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन पर अपना घुटना रख दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.

https://lagatar.in/prashant-kishore-accused-pm-modi-of-betraying-people/52829/

/>
https://lagatar.in/?p=52787



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp