सबसे ज्यादा फल-सब्जी हुए महंगे
फूड कॉस्ट्स में दिसंबर में मासिक आधार पर 0.5 फीसदी की तेजी आयी. सभी प्रमुख ग्रोसरी कैटगरी में कीमतें बढ़ी. लेकिन फल-सब्जियों के दाम में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. हालांकि दिसंबर में एनर्जी कॉस्ट में 0.4 फीसदी की गिरावट आयी. मालूम हो कि अप्रैल 2021 के बाद पहली बार इसमें गिरावट आयी है. लेकिन 2022 में इसमें फिर तेजी की आशंका है. इसे भी पढ़े : फर्जी">https://lagatar.in/high-court-refused-to-grant-bail-to-the-inspector-working-on-fake-degree-was-posted-in-seraikela-kharsawan/">फर्जीडिग्री पर नौकरी कर रहे दारोगा को हाईकोर्ट ने बेल देने से किया इनकार, सरायकेला-खरसावां में था पदस्थापित
बढ़ती मांग और सप्लाई की कमी के कारण महंगाई बढ़ रही
रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती मांग और सप्लाई की कमी के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है. वहीं महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह में हाउसिंग, यूज्ड कारों और ट्रकों की अहम भूमिका रही. महंगाई को देखते हुए अमेरिकी सेंट्रल बैंक इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. जिससे आने वाले समय में लोन का ईएमआई भरना महंगा पड़ सकता है. इसे भी पढ़े : पेंशनर्स">https://lagatar.in/good-news-for-pensioners-deadline-for-submission-of-life-certificate-extended-till-february-28/">पेंशनर्सके लिए खुशखबरी, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 28 फरवरी तक बढ़ी
एक साल में 5.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी महंगाई
फूड और एनर्जी कॉस्ट को हटा दें तो दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच मंहगाई 5.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी. जो फरवरी 1991 के बाद सबसे बड़ी उछाल है. यह नवंबर से भी अधिक है. जब मुख्य महंगाई 4.9 फीसदी बढ़ी थी. फूड प्राइस इंडेक्स में भी 6.3 फीसदी की तेजी आयी. जबकि ग्रोसरी प्राइस में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसे भी पढ़े : मौनी">https://lagatar.in/mouni-roy-will-marry-sooraj-nambiar-on-january-27-destination-wedding-will-be-held-in-goa/">मौनीरॉय 27 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से करेंगी शादी, गोवा में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
एक साल में एनर्जी कॉस्ट इंडेक्स 29.3 फीसदी बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, एनर्जी कॉस्ट इंडेक्स पिछले एक साल में 29.3 फीसदी बढ़ा है. हालांकि यह भी 1980 के मुकाबले कम है. 1980 के स्प्रिंग में अमेरिका में मंहगाई 14.8 फीसदी पर पहुंच गयी थी. इस बार दिसंबर में कीमतों में मासिक आधार पर 0.5 फीसदी की तेजी आयी. यह अर्थशास्त्रियों के अनुमान से थोड़ा ज्यादा है. इसे भी पढ़े : दरोगा">https://lagatar.in/inspector-lalji-yadav-suicide-case-road-jam-in-sahibganj-demanding-cbi-investigation/">दरोगालालजी यादव आत्महत्या मामला : साहिबगंज में सड़क जाम, सीबीआई जांच की कर रहे मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment