Lagatar Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब तबाही और गिरावट के दौर से बाहर निकल चुका है. ट्रंप ने दावा किया कि देश के इतिहास के सबसे अच्छे वर्षों की शुरुआत हो चुकी है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अमेरिका का सुनहरा दौर बताते हुए अर्थव्यवस्था, सीमाओं की सुरक्षा, टैक्स कटौती, टैरिफ नीति और ऊर्जा क्षेत्र में लिए गए फैसलों को अपनी बड़ी उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान पूरी दुनिया अमेरिका पर हंस रही थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.
VIDEO | North Carolina: US President Donald Trump says, “In the four years of disaster and decline, the whole world was laughing at us… But we're beginning the greatest years in the history of our country. It's called the Golden Age of America… In these 10 months, our borders… pic.twitter.com/N6O5AZtlXC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
अमेरिका लड़ने और जीतने के लिए तैयार
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अमेरिका फिर से मजबूत हुआ है और देश अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि इन 10 महीनों में हमारी सीमाएं सुरक्षित हो गई हैं. महंगाई रुक गई है, सैलरी बढ़ी है और कीमतें कम हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत है. अमेरिका वापस आ गया है. अमेरिका अब लड़ने और जीतने के लिए तैयार है और जनता की मदद से देश को फिर से शक्तिशाली, अमीर और महान बनाया जाएगा.
ट्रंप ने टैरिफ को पांचवां पसंदीदा शब्द बताया
टैरिफ नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कभी उन्होंने ‘टैरिफ’ शब्द को अपना पसंदीदा शब्द बताया था. लेकिन मीडिया की आलोचना के बाद अब वह इसे अपना पांचवां पसंदीदा शब्द मानते हैं. साथ ही उन्होंने नए साल से लागू होने वाली ऐतिहासिक टैक्स कटौती का जिक्र किया.
ट्रंप ने घोषणा की कि टिप्स, ओवरटाइम और सीनियर सिटिजन्स को सोशल सिक्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ऊर्जा नीति पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार ने कट्टरपंथी लेफ्ट द्वारा अमेरिकी ऊर्जा उद्योग के खिलाफ छेड़े गए युद्ध को खत्म कर दिया है. उन्होंने ग्रीन न्यू स्कैम को समाप्त करने और ड्रिल, बेबी ड्रिल का ऑर्डर साइन किया, जिससे गैसोलीन की कीमतों में कमी आई है.
VIDEO | North Carolina: US President Donald Trump says, “Tariff is… and I won't say it because it gets me in trouble, my favorite word… No, I want it to be my fifth favourite word. Do you remember when I said the word tariff is my favorite word in the dictionary? And then the… pic.twitter.com/AeK44Z68VQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
अमेरिका को आत्मनिर्भर व नागरिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत करना लक्ष्य
अमेरिकी मजदूरों और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को लेकर ट्रंप ने बताया कि विदेशी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत और नॉर्थ कैरोलिना की फर्नीचर इंडस्ट्री को बचाने के लिए 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं. अपने भाषण के अंत में ट्रंप ने दोहराया कि उनकी सरकार की नीतियों का मकसद अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाना और देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत करना है.
VIDEO | North Carolina: US President Donald Trump says, “We ended the radical Left’s war on American energy, terminated the Green New Scam, and signed an order to ‘drill, baby, drill’. Gasoline prices are now substantially lower... To protect American workers, we imposed 25%… pic.twitter.com/Mrh9mYNhNf
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment