Search

अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू, फिर महान बनने की राह पर देश : डोनाल्ड ट्रंप

Lagatar Desk :   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब तबाही और गिरावट के दौर से बाहर निकल चुका है. ट्रंप ने दावा किया कि देश के इतिहास के सबसे अच्छे वर्षों की शुरुआत हो चुकी है.

 

राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अमेरिका का सुनहरा दौर बताते हुए अर्थव्यवस्था, सीमाओं की सुरक्षा, टैक्स कटौती, टैरिफ नीति और ऊर्जा क्षेत्र में लिए गए फैसलों को अपनी बड़ी उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान पूरी दुनिया अमेरिका पर हंस रही थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. 

 

 

 अमेरिका लड़ने और जीतने के लिए तैयार

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अमेरिका फिर से मजबूत हुआ है और देश अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि इन 10 महीनों में हमारी सीमाएं सुरक्षित हो गई हैं. महंगाई रुक गई है, सैलरी बढ़ी है और कीमतें कम हुई हैं.  उन्होंने कहा कि हमारा देश मजबूत है. अमेरिका वापस आ गया है. अमेरिका अब लड़ने और जीतने के लिए तैयार है और जनता की मदद से देश को फिर से शक्तिशाली, अमीर और महान बनाया जाएगा. 

 

ट्रंप ने टैरिफ को पांचवां पसंदीदा शब्द बताया 

टैरिफ नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कभी उन्होंने ‘टैरिफ’ शब्द को अपना पसंदीदा शब्द बताया था. लेकिन मीडिया की आलोचना के बाद अब वह इसे अपना पांचवां पसंदीदा शब्द मानते हैं. साथ ही उन्होंने नए साल से लागू होने वाली ऐतिहासिक टैक्स कटौती का जिक्र किया.

 

ट्रंप ने घोषणा की कि टिप्स, ओवरटाइम और सीनियर सिटिजन्स को सोशल सिक्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ऊर्जा नीति पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार ने कट्टरपंथी लेफ्ट द्वारा अमेरिकी ऊर्जा उद्योग के खिलाफ छेड़े गए युद्ध को खत्म कर दिया है. उन्होंने ग्रीन न्यू स्कैम को समाप्त करने और ड्रिल, बेबी ड्रिल का ऑर्डर साइन किया, जिससे गैसोलीन की कीमतों में कमी आई है. 

 

 

 

अमेरिका को आत्मनिर्भर व नागरिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत करना लक्ष्य

अमेरिकी मजदूरों और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को लेकर ट्रंप ने बताया कि विदेशी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत और नॉर्थ कैरोलिना की फर्नीचर इंडस्ट्री को बचाने के लिए 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं.  अपने भाषण के अंत में ट्रंप ने दोहराया कि उनकी सरकार की नीतियों का मकसद अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाना और देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत करना है. 

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp