Search

अमेरिका के जज' फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे

Lagatar desk  : अमेरिका के मशहूर जज और रियलिटी कोर्ट टीवी शो ‘कॉट इन प्रोविडेंस’ से अपनी पहचान बनाने वाले फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई एक भावुक पोस्ट के जरिए की गई.

 

 

 

इंसाफ के साथ इंसानियत की मिसाल बने कैप्रियो

फ्रैंक कैप्रियो को दुनिया भर में उनकी संवेदनशीलता और करुणा भरे न्याय के लिए जाना जाता था. अदालत में आने वाले आम लोगों से वह जिस मानवीय और सम्मानजनक तरीके से पेश आते थे, उसने उन्हें 'The Nicest Judge in the World' का दर्जा दिलाया. खासकर, जब वह यातायात नियम उल्लंघन जैसे छोटे मामलों में लोगों की परिस्थितियों को समझकर फैसले सुनाते थे, तो वे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते थे.

 

वायरल वीडियोज़ से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

कैप्रियो के कोर्टरूम से जुड़ी वीडियो क्लिप्स को सोशल मीडिया पर एक अरब से भी ज्यादा बार देखा गया. कभी किसी बच्चे से हंसते हुए सवाल पूछते हुए, तो कभी बुजुर्गों की परेशानी समझते हुए उन्होंने अदालत को एक इंसानियत भरा मंच बना दिया. उनके फैसलों में सिर्फ कानून नहीं, दया और समझदारी की झलक भी दिखती थी.

 

लंबा न्यायिक करियर और टीवी शो की लोकप्रियता

1936 में रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में जन्मे कैप्रियो ने कई दशकों तक बतौर म्युनिसिपल जज सेवाएं दीं. हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली 'Caught in Providence' नामक टीवी शो से, जिसमें उनके कोर्टरूम की कार्यवाही को दिखाया जाता था.यह शो 2018 से 2020 तक अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हुआ और डे टाइम एमी अवॉर्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया. इस शो ने साबित किया कि न्याय केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि करुणा और गरिमा का नाम भी है.

 

कैंसर से आखिरी समय तक लड़े

साल 2023 में कैप्रियो ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर है. इसके बाद वह लगातार इलाज के साथ-साथ अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहे. कुछ हफ्ते पहले उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने समर्थकों की प्रार्थनाओं की ज़रूरत है. उन्होंने स्वीकार किया था कि बीमारी ने उन्हें कमजोर कर दिया है, लेकिन उनका हौसला बरकरार था.

 

राज्य में झुका झंडा, दी गई श्रद्धांजलि

कैप्रियो की मृत्यु के बाद रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने उन्हें 'रोड आइलैंड का सच्चा खजाना' बताया और राज्य में आधा झंडा झुकाने का आदेश दिया.न्यायिक सेवा के अलावा कैप्रियो अपने परिवार के प्रति भी बेहद समर्पित थे. उनके निधन से न्यायिक जगत और लाखों प्रशंसकों को गहरा आघात पहुंचा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp