Lagatar desk : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम अरमान मलिक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. दो शादियों को लेकर उन्हें कोर्ट से समन मिलने की खबरें सामने आई थीं. इसी बीच उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं.
कृतिका बनीं यशोदा, बच्चों को सजाया कान्हा-राधा के रूप में
त्योहार के मौके पर कृतिका ने अपने बच्चों के साथ खास अंदाज़ में जन्माष्टमी मनाई. तस्वीरों में कृतिका यशोदा के रूप में नजर आ रही हैं, वहीं उनके बेटे जैद को भगवान कृष्ण और बेटी तुबा को राधा के रूप में सजाया गया है. इन खूबसूरत पलों को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
लड्डू गोपाल बने अयान, फैंस ने बरसाया प्यार
कृतिका ने एक वीडियो में अपने छोटे बेटे अयान को भी लड्डू गोपाल की तरह सजाया है. वीडियो में वह अयान को गोद में लेकर दुलारती नजर आ रही हैं. फैंस को अयान का क्यूट अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है और वे इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
तुबा के राधा लुक ने जीता दिल
कृतिका की बेटी तुबा को राधा के रूप में सजा देख फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूजर्स ने मां-बेटी की इस जोड़ी को खूबसूरत और मनमोहक बताया है.
चिरायु ने भाई को बताया ‘ऑरिजनल कृष्णा’
वहीं अरमान और पहली पत्नी पायल मलिक के बेटे चिरायु मलिक ने भी जन्माष्टमी की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा -जन्माष्टमी की शुभकामनाएं. जैद ऑरिजनल कृष्णा लग रहा है. क्यूट..
अरमान मलिक बनने वाले हैं पांचवीं बार पिता
गौरतलब है कि अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका पहले ही दो-दो बच्चों के माता-पिता हैं. हाल ही में कृतिका मलिक ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, जिससे अरमान जल्द ही पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं.
समन की खबरों पर परिवार ने दी सफाई
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अरमान मलिक को दो शादियों के चलते पटियाला कोर्ट से समन भेजा गया है. हालांकि, इस पर अरमान, पायल और कृतिका ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई समन नहीं मिला है और यह महज अफवाह है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment