Search

सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच चिराग के घर पहुंचे नित्यानंद राय, मां से आशीर्वाद लेकर लौटे

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है. खासकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है.

 

चिराग ने भाजपा का ऑफर किया खारिज 

जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने चिराग पासवान को 22 सीटों का प्रस्ताव दिया है. लेकिन चिराग तकरीबन 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं. इस वजह से सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है और चिराग ने भाजपा का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. इससे NDA खेमे में बेचैनी साफ देखी जा सकती है.

 

चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, मां से आशीर्वाद लेकर लौटे

इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान को मनाने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे. हालांकि चिराग घर पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में नित्यानंद राय ने चिराग की मां रीना पासवान से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और लौट गए.

 

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नित्यानंद राय ने चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घर में सिर्फ चिराग के ही नहीं, मेरे भी अभिभावक रहते हैं. हम दोनों के लिए जो आदरणीय हैं, उनका आशीर्वाद लेने आया था.

 

जब पत्रकारों ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चिराग की नाराजगी पर सवाल पूछा, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसने कहा कि चिराग नाराज हैं? वे नाराज नहीं हैं.

 

 

एनडीए के भीतर के मतभेदों को पाटने की कोशिश 

राजनीतिक हलकों में नित्यानंद राय के चिराग के घर पर आने को NDA के भीतर मतभेदों को पाटने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने चिराग को मनाने की जिम्मेदारी नित्यानंद राय को दी है.

 

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा और LJP के बीच सीटों को लेकर सहमति बनती है या नहीं और चिराग पासवान NDA में बने रहते हैं या कोई अलग रास्ता अख्तियार करते हैं. फिलहाल इतना तय है कि चिराग की नाराजगी ने भाजपा की रणनीति को एक नई चुनौती जरूर दे दी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp