Search

जनसुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, पटना से के.सी. सिन्हा को टिकट

Patna :  प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 51 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी की यह पहली और अंतिम लिस्ट है.

 

 

 

शिक्षा जगत के बड़े दिग्गज को कुम्हरार सीट से टिकट

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने आगामी चुनाव के लिए पटना की कुम्हरार विधानसभा सीट से एक मजबूत और प्रभावशाली उम्मीदवार उतारा है. इस सीट से उन्होंने गणित के जाने-माने शिक्षक और लेखक डॉ. के.सी. सिन्हा को टिकट दिया है.

 

शिक्षा जगत का बड़ा नाम हैं के.सी. सिन्हा

डॉ. के.सी. सिन्हा शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं. वे पटना यूनिवर्सिटी और साइंस कॉलेज में प्राध्यापक रह चुके हैं. उन्हें खास तौर पर कक्षा 9 से 12 तक की गणित की पुस्तकों की श्रृंखला के लिए जाना जाता है, जो वर्षों से देशभर के स्कूलों में छात्रों द्वारा पढ़ी जाती रही है.

 

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी लोकप्रिय लेखक

डॉ. सिन्हा ने न सिर्फ स्कूली शिक्षा, बल्कि JEE और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं. गणित के अलावा उन्होंने भौतिकी, जीवविज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे विषयों पर भी उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सामग्री तैयार की है.

 

डिजिटल शिक्षा में भी सक्रिय

डॉ. सिन्हा  डिजिटल शिक्षा में सक्रिय हैं. उनका एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल भी है, जहां वे छात्रों को गणित को सरल तरीके से समझाने वाले वीडियो डालते हैं. उनके चैनल के माध्यम से हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं.

बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण में 121 सीटों व दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा.

नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 व 20 अक्टूबर 

- पहले चरण का गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर और दूसरे का 13 अक्टूबर को होगा.

- पहले चरण के लिए नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर और दूसरे के लिए 20 अक्टूबर है.

- पहले चरण की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और दूसरे की 21 अक्टूबर को होगी.

- पहले चरण के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.

- 16 नवंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp