Lagatar Desk : वैश्विक शेयर बाजारों में तेज बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले. सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 85,267 से फिसलकर 84,891.75 पर खुला. वहीं एनएसई का निफ्टी, जो शुक्रवार को 26,046.95 पर बंद हुआ था, गिरावट के साथ 25,930.05 पर कारोबार की शुरुआत करता दिखा.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल पांच शेयर हरे निशान पर
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 315.65 अंक टूटकर 84,952.01 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 107.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,939.705 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स एक समय 390 अंक तक टूटकर 84,860 और निफ्टी 145 अंक फिसलकर 25,910 के स्तर तक आ गया था. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 5 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 25 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 0.80 फीसदी की तेजी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचयूएल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फिनसर्व, टीएमपीवी और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, एनटीपीसी, सनफार्मा, इटर्नल, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईटीसी, लार्सन, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी
एशियाई बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी शेयर बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. पिछले कारोबारी सत्र में Dow Jones 245 अंकों की गिरावट के साथ 48,479.04 पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स भी 1.06 फीसदी या 73.11 अंक टूटकर 6,848.89 के स्तर पर क्लोज हुआ.
एशियाई बाजारों में हड़कंप
एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का Nikkei Index शुरुआती कारोबार में ही 1.50 फीसदी या 745 अंक गिरकर 50,092.10 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं हांगकांग का Hang Seng भी 235 अंकों की गिरावट के साथ 25,741 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
दक्षिण कोरिया का Kospi Index 1.61 फीसदी या 68 अंक फिसलकर 4,099 पर पहुंच गया. जबकि शुरुआती सत्र में यह 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया का S&P या ASX 200 इंडेक्स भी करीब 0.66 फीसदी की गिरावट में रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment