- कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देता है पार्टी नेतृत्व
Lagatar Desk : बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को नमन किया. मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व हमेशा कार्यकर्ताओं को न केवल काम करने और सीखने का अवसर देता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए निरंतर मार्गदर्शन भी प्रदान करता है.
इससे पहले नितिन नवीन ने पटना के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे. नितिन नवीन ने कहा कि महावीर मंदिर में दर्शन करने से ऊर्जा मिलती है. यह मेरे पिता के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि मैं इन 20 वर्षों में यहां तक पहुंच पाया हूं. अब मैं उनके आशीर्वाद से आगे की यात्रा की शुरुआत करूंगा.
बिहार सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निभाएंगे.
#WATCH | Patna: Newly-appointed BJP National Working President, Bihar Minister Nitin Nabin says, "Party leadership has always provided guidance to workers to not just work and learn but also to go ahead. I have come to pay tribute to my father. I also had the darshan at Mahavir… https://t.co/uPsUG1Utvz pic.twitter.com/slmPX6eH2R
— ANI (@ANI) December 15, 2025
नितिन नवीन एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े हैं और बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. उनका राजनीतिक सफर पारिवारिक विरासत से शुरू हुआ और संगठनात्मक कौशल के दम पर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है.
प्रारंभिक जीवन और राजनीति में प्रवेश
नितिन नवीन का जन्म 23 मई 1980 को पटना, बिहार में हुआ. वे एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा बीजेपी के वयोवृद्ध नेता थे, जो पटना वेस्ट से विधायक रहे. उनकी मां मीरा सिन्हा हैं. उन्होंने युवा अवस्था से ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) से जुड़कर राजनीति में कदम रखा. वे बीजेवाईएम के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.
चुनावी सफर और विधायक बनना
2006 : पिता के निधन के बाद पटना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उतरे और जीत हासिल की. यह उनकी राजनीतिक यात्रा की औपचारिक शुरुआत थी.
2008 के बाद : निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के कारण पटना वेस्ट समाप्त हो गया और वे नए बने बैंकिपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने लगे.
2010, 2015, 2020 और 2025 : बैंकिपुर से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए.
मंत्री पद और सरकारी भूमिकाएं
फरवरी 2021 से अगस्त 2022 : बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री के रूप में कार्य किया.
मार्च 2024 से फरवरी 2025 : शहरी विकास एवं आवास मंत्री तथा कानून एवं न्याय मंत्री बने.
नवंबर 2025 : नीतीश कुमार की नई सरकार में फिर से सड़क निर्माण, शहरी विकास एवं आवास मंत्री नियुक्त हुए.
संगठनात्मक भूमिकाएं और उपलब्धियां
2011 : राष्ट्रीय एकता यात्रा में भाग लिया.
2019 : सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी और पार्टी प्रभारी बने.
जनवरी 2021 : छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह-प्रभारी नियुक्त हुए.
2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाई, जहां बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें जीतीं.
2024 : छत्तीसगढ़ के पूर्ण प्रभारी बने.
14 दिसंबर 2025 : बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जहां वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिलकर दैनिक राष्ट्रीय कार्यों का संचालन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment