Search

Omicron के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले

NewDelhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को देश में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कहा कि  केंद्र सरकार 10 राज्यों में अपनी स्पेशल टीम भेजेगी. कहा कि 10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है,  जिनमें से कुछ राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ने की खबर मिल रही है. साथ ही कुछ राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार  केरल सहित महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड और पंजाब में मल्टी-डिसिप्लिनरी केंद्रीय टीमें तैनात की जायेंगी. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-black-moneys-magic-broken-177-crores-found-in-it-raid-from-perfume-trader-jain-sent-to-reserve-bank-basement-also-found/">यूपी

: काले धन का तिलस्म टूटा, IT रेड में इत्र कारोबारी जैन के यहां मिले 177 करोड़, रिजर्व बैंक भेजे गये, तहखाना भी मिला

 भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार  भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामले सामने आये हैं. इनमें से 115 ठीक हो चुके हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं.  अब तक राज्य में नये वैरिएंट के 108 मामलों की पुष्टि हुई की गयी है.  इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा

देश में 61 फीसदी आबादी को दोनों खुराक लग गयी है

जानकारी के अनुसार देश में 89 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली और 61 फीसदी आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है, लेकिन 11 राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से कम होना अच्छे संकेत नहीं हैं.   बता दें कि केद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में इन राज्यों का ब्यौरा जारी किया.  कहा कि राज्यों के साथ बैठक की गयी है. उन्हें टीकाकरण की रफ्तार तेज करने को कहा गया है. देश में 140 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं. इनमें से 83.29 करोड़ पहली खुराक के रूप में तथा 57 करोड़ टीके दूसरी खुराक के तौर पर दिये गये हैं.  इन राज्यों में ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पांडिचेरी, उत्तर प्रदेश, मेघालय, झारखंड, मणिपुर, पंजाब तथा नगालैंड शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :  हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वार

धर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं,  सनातन परंपरा के खिलाफ

 देश में कोरोना के 7000 से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,189 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गयी है. शुक्रवार को देश में 66 लाख 09 हजार 113 कोविड टीके लगाये गये हैं. इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 01 लाख 26 हजार 404 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 7286 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,23,263 हो गयी है. इस अवधि में सक्रिय मामले 484 घटकर 77032 रह गये हैं तथा 387 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,520 पर पहुंच गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp