Search

अमित अग्रवाल को पेशी के लिए लाया गया कोर्ट

Ranchi : ईडी कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को लेकर कोर्ट पहुंची. ईडी कोर्ट से उन्हें रिमांड पर लेने की मांग करेगी. बता दें कि शुक्रवार की शाम को अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था.  झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे. इस मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी व्यवसायी अमित अग्रवाल को साल्टलेक स्थित आवास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें रांची लाया गया है. इसे भी पढ़ें - ‘पोन्नियिन">https://lagatar.in/aishwarya-rais-film-ponniyin-selvan-1-dominated-the-box-office-did-business-of-183-96-crores-in-7-days/">‘पोन्नियिन

सेल्वन-1’ बॉक्स ऑफिस पर छायी, 7 दिनों में 183.96 करोड़ का किया बिजनेस

राजीव कुमार ने दी थी कई अहम जानकारी

मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर ईडी की टीम पूछताछ की थी. इस दौरान राजीव कुमार ने ईडी के समक्ष कई खुलासे किये थे. जानकारी के मुताबिक, राजीव कुमार ने ईडी को बताया था कि टेरर फंडिंग के संदिग्ध सोनू अग्रवाल ने उन्हें व्यवसायी अमित अग्रवाल से मिलवाया, लेकिन उन्होंने व्यवसायी से रंगदारी वसूलने से इनकार किया. राजीव कुमार ने रांची में ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि सोनू अग्रवाल ने उन्हें एक केस लड़ने के लिए अमित अग्रवाल का वकील बनने की पेशकश की. जिसके लिए उन्हें उचित भुगतान किया जाएगा. यहां तक ​​कि कोलकाता और रांची के लिए उनके आने-जाने के टिकट की व्यवस्था भी सोनू अग्रवाल ने की थी. सोनू अग्रवाल ने कोलकाता के एयरपोर्ट से राजीव कुमार को लेने के लिए अपने भरोसेमंद स्टाफ को भेजा था. राजीव कुमार ने दावा किया कि 31 जुलाई को वह अपने बेटे और सोनू अग्रवाल के साथ अमित अग्रवाल से मिलने क्वेस्ट मॉल गए थे. उन्होंने ईडी को बताया कि अमित अग्रवाल से मिलने से पहले सोनू अग्रवाल ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा ‘ अब तो आपकी लाइफ ही बन जाएगी.’ उन्होंने अमित अग्रवाल से आमने-सामने मुलाकात की. राजीव कुमार ने कहा कि बैठक खत्म होने के बाद वे चलकर अपनी कार के अंदर बैठ गए. अमित अग्रवाल ने पास आकर हाथ में एक बैग रखा, जिसमें लिखा था कि वह उनके लिए एक छोटा सा तोहफा लेकर आए हैं. इसी दौरान पुलिस आयी और गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/ed-raids-increasing-in-jharkhand-arrested-six-famous-persons-in-last-five-months/">झारखंड

में बढ़ रहा ईडी का दबिश, पिछले पांच माह में छह चर्चित व्यक्तियों को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp