Search

अमित मंडल ने उठाया गोड्डा में पोशाक वितरण में अनियमितता का मामला

Ranchi : झारखंड विधानसभा में बुधवार को गोड्डा जिले में पोशाक वितरण में अनियमितता का मामला स्थानीय विधायक अमित मंडल ने उठाया. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक ने यह मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि फूलो झानो सखी मंडल के माध्यम से एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणी के बच्चों को पोशाक तैयार कर वितरित कराया गया था. पोशाक की पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. वहीं एपीएल श्रेणी के छात्रों को जो पोषक वितरित किया गया है, उसका भुगतान नहीं किया गया है. इसमें जिला में एक बड़ी अनियमितता का मामला दिखाई देता है. इसे भी पढ़ें - सीपी">https://lagatar.in/cp-singh-said-pure-drinking-water-had-to-reach-all-the-houses-in-2019-not-yet-reached-the-minister-replied/">सीपी

सिंह ने कहा- 2019 में सभी घरों तक पहुंचना था शुद्ध पेयजल, अब तक नहीं पहुंचा, मंत्री ने दिया जवाब

एपीएल बच्चों के बीच पोशाक की आपूर्ति कर दी गयी है

दरअसल जिले में बिना कार्यादेश के एपीएल बच्चों के बीच पोशाक की आपूर्ति कर दी गयी है. इसमें अधिकारी की गलती है या सहयोग समिति की. इसपर गोड्डा उपायुक्त ने जो जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा है. जिसमें तीनों बिंदुओं पर अनियमितता पायी गयी है. इसलिए इसका पेमेंट कैसे होगा . मंत्री ने कहा कि इस मामले पर वह विभाग से मंतव्य मंगा रहे हैं. बता दें कि विधायक अमित मंडल ने गोड्डा जिला के एपीएल बच्चों को पोषक वितरण का मामला उठाते हुए सरकार से पूछा था कि दो वर्ष पहले पोषक वितरण होने के बावजूद अबतक सहयोग समिति को राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-disclosed-three-big-murder-cases-in-48-hours/">रांची

पुलिस ने 48 घंटे में हत्या के तीन बड़े चर्चित मामलों का किया खुलासा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp