इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-supreme-court-dismisses-zakia-jafris-plea-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi-sc-accepts-investigation-report-as-correct/">गुजरात#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/qkX9eAYeG6">https://t.co/qkX9eAYeG6
LIVE | HM Amit Shah breaks his silence on what happened during the 2002 Gujarat riots. An interview with ANI Editor Smita Prakash. https://t.co/qkX9eAYeG6
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1540553035814154240?ref_src=twsrc%5Etfw">June
25, 2022
दंगा : Supreme Court ने जाकिया जाफरी की याचिका खारिज की, SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट, SC ने जांच रिपोर्ट को सही माना
दंगा होने का मूल कारण गुजरात में ट्रेन को जला देना था
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा कानून का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि दंगा होने का मूल कारण गुजरात में ट्रेन को जला देना था. उन्होंने कहा कि मैंने बच्ची को उसकी मां को गोद में जलते हुए देखा था. उन्होंने कहा कि दंगों के बाद मैं खुद हॉस्पिटल में था. चारों ओर लाशें थी. अमित शाह ने कहा कि दंगों का मूल कारण गोधरा ट्रेन का जला देना था. 16 दिन की बच्ची, 60 लोगों को जलते मैंने देखा है. मैंने अपने हाथों से अंतिम संस्कार किया है. इसके बाद जो दंगे हुए वो राजनीति से प्रेरित थे. अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि दंगों के वक्त शासन-प्रशासन में जो लोग थे, उन्होंने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो लोगों में रोष था, उसके बाद क्या होगा, इसकी भनक किसी को नहीं थी. जिस तरह से 60 लोगों को जिंदा जला दिया था उसका समाज में आक्रोश था. जब तक दंगे नहीं हुए तब तक बीजेपी को छोड़कर किसी ने इसकी(गोधरा कांड) निंदा भी नहीं की, उस वक्त संसद चल रही थी, किसी ने निंदा नहीं की, कांग्रेस पार्टी का कोई स्टेटमेंट नहीं था. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-uddhav-thackeray-bluntly-no-relationship-with-those-who-made-personal-attacks-on-my-family-lashed-out-at-bjp/">महाराष्ट्रसंकट : उद्धव ठाकरे की दो टूक, मेरे परिवार पर व्यक्तिगत हमले करने वालों के साथ अब रिश्ता नहीं, भाजपा पर बरसे
मोदी और भाजपा के खिलाफ दो दशक से दुष्प्रचार चल रहा है
इस क्रम में शाह ने कहा कि मोदी और भाजपा के खिलाफ करीब दो दशक से दुष्प्रचार चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज किया है. आप कह सकते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह सिद्ध कर दिया है कि सभी आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित थे. शाह का कहना था कि जिन लोगों ने मोदी जी पर आरोप लगाये थे अगर उनकी अंतरात्मा है तो उन्हें मोदी जी और भाजपा नेता से माफी मांगनी चाहिए. शाह ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि 18-19 साल की लड़ाई, देश का इतना बड़ा नेता एक शब्द बोले बगैर सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह गले में उतारकर सहन कर लड़ता रहा और आज जब अंत में सत्य सोने की तरह चमकता हुआ आ रहा है, तो अब आनंद आ रहा है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-political-league-shivsena-meeting-today-deputy-speaker-seeks-legal-advice-from-advocate-general-on-cancellation-of-membership-of-rebel-mlas/">महाराष्ट्रपॉलिटिकल लीग : शिवसेना की बैठक आज, डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह मांगी

Leave a Comment