Search

सौरव गांगुली के घर डिनर किया अमित शाह ने, राजनीतिक गलियारों में डिनर डिप्लोमेसी पर चर्चा शुरू

Kolkata : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम कोलकाता में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के आवास पर डिनर के लिए पहुंचे. उनके साथ विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी थे. ऐसे में अटकलबाजियां फिर शुरू हो गयी. खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह सौरव गांगुली के आवास पर बॉडीगार्ड्स से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे. अमित शाह को देखने के लिए बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा थी. श्री शाह ने हाथ जोड़कर से लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद शाह ने गांगुली और उनके परिवार के सदस्यों के साथ डिनर किया. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-the-left-in-kerala-said-the-left-government-is-promoting-islamic-terrorism/">केरल

में जेपी नड्डा ने वामपंथियों पर करारा हमला बोला, कहा, इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है लेफ्ट सरकार

पूर्व क्रिकेटर को भाजपा अपने साथ जोड़ना चाहती है

बता दें कि पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक गलियारों में हलचल थी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर को भाजपा अपने साथ जोड़ना चाहती है. हालांकि, ऐसा संभव नहीं हुआ. खबरों के अनुसार अमित शाह का गांगुली के घर जाने का कार्यक्रम तय नहीं था. यह अचानक बना. इससे पूर्व विक्टोरिया मेमोरियल में एक कार्यक्रम में गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के मुक्ति-मातृका कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति दी. इसके बाद गृह मंत्री बेहाला में गांगुली के आवास पर गये. जहां उनके लिए रात्रि भोज का आयोजन हुआ. इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/owaisi-jumped-in-the-survey-case-of-gyanvapi-masjid-said-this-is-a-violation-of-law-the-court-is-opening-the-way-for-anti-muslim-violence/">ज्ञानवापी

मस्जिद सर्वे मामले में कूदे ओवैसी, कहा, यह कानून का उल्लंघन है, कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रहा

रात्रिभोज को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए :  गांगुली 

इससे पूर्व 49 वर्षीय गांगुली ने पत्रकारों से कहा, रात्रिभोज को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अमित शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं और कई बार मिल भी चुके हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है. मैं उन्हें 2008 से जानता हूं. जब मैं खेला करता था तो हम मिलते थे. बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं होती थी क्योंकि मैं दौरे पर हुआ करता था. उन्होंने कहा, मैं उनके(अमित शाह) बेटे के साथ काम करता हूं. यह एक पुराना जुड़ाव है भोजन के मेन्यू को लेकर श्री गांगुली ने कहा कि घर जाकर देखेंगे. वह शाकाहारी हैं. यह पहली बार नहीं है जब गांगुली ने अमित शाह के साथ मुलाकात को राजनीति से जोड़ देखने से मना किया. पिछले साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह के साथ अपनी बैठक के बाद कहा था कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे. गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें पहली बार 2015 में लगी थीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp