NewDelhi : गृहमंत्री अमित शाह ने आज ताऊ ते साइक्लोन को लेकर बैठक की. बैठक में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, गुजरात के सीएम रूपानी सहित दादर नागर हवेली, दमन और डीयू के प्रशासक भी मौजूद थे. खबरों के अनुसार गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि साइक्लोन में कोरोना से पीड़ित लोगों पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े इसपर विशेष ध्यान दिया जाये.
अमित शाह ने कहा कि साइक्लोन में कोरोना अस्पताल में बिजली की सप्लाई ना रुके इस पर ध्यान रखा जाये. गृहमंत्री ने साइक्लोन के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बिना रुकावट जारी रहे, इस पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.
बता दें कि चक्रवाती तूफान ताऊ ते के आज गोवा तट से टकरा गया. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है. वहां पणजी में इसका असर देखा गया है. उधर कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं. चक्रवाती तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की थी
साइक्लोन को लेकर कल शनिवार को पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की थी. उसमें गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, संचार, पोत परिवहन मंत्रालयों के सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के शीर्ष अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली की कमी न हो. पीएम ने इसके उपाय और आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया
ताऊ ते चक्रवात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस के सदस्यों से अपील की है वो इसमें लोगों की मदद करें. उन्होंने ट्वीट किया, चक्रवात ताऊ ते मज़बूत हो रहा है. सभी सुरक्षा नियमों का पालन करे. कांग्रेस साथियों से अपील है कि हर संभव सहायता करें.