Search

अमित शाह नक्सलवाद के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से मिले

Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को हाल ही में नक्सलवाद के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस अवसर पर उपस्थित थे. अमित शाह ने इन ऑपरेशनों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी.

 

 

 

गृह मंत्री ने  एक्स पर पोस्ट किया. मैं उन जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हूं जिन्होंने अपनी बहादुरी से इन ऑपरेशनों को सफल बनाया और जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर उनसे मिलूंगा. लिखा कि मोदी सरकार भारत को नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त करने के लिए कृतसंकल्प है.  

 

295 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन

 

इन दिनों सुरक्षा बल झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं.  छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक नक्सली मारे गये हैं. खबर है कि  शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से दो इनामी थे. एक बात और कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में नक्सल विरोधी मुठभेड़ों में वीरता दिखाने वाले 295 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति प्रदान की है.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp