Lucknow : गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि 2017 के पहले कोई यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यूपी कभी ग्रीन डेस्टिनेशन बन पायेगा. लेकिन आज यह सच साबित हो चुका है.
BJP govt transformed UP from 'beemaru' to breakthrough state: Amit Shah on Uttar Pradesh Day
— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/P2MImCGfVT#AmitShah #UttarPradeshDay #Opposition pic.twitter.com/qFTdrEtSEH
Amit Shah honours Shubhanshu Shukla, Alakh Pandey and others with 'Uttar Pradesh Gaurav' award
— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/TtTH2UpCLI#AlakhPandey #ShubhanshuShukla #UttarPradeshGaurav pic.twitter.com/G0goBtoCsw
यूपी में 15 लाख करोड़ की योजना धरातल पर उतारने का काम हो चुका है. प्रदेश में डकैती, लूट में कमी आयी है. यूपी आज विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है.
इससे पहले गृह मंत्री के लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट पर सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां से अमित शाह राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचे. बता दें कि यहां 24 से 26 जनवरी तक यूपी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम का जयकारा लगाकर की. भारत माता की जय के नारे लगाये. अमित शाह ने लोगों से आह्वान किया कि वे अगले साल 2027 में होने वाले विस चुनाव में यूपी के विकास के लिए प्रचंड बहुमत की सरकार बनायें.
सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, परिवारवादी पार्टियां यूपी का भला नहीं कर सकती हैं. इस राज्य का भला सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त किया है. गरीबों के लिए कई योजनाएं लागू की गयी है.
राज्य में 20 घंटे बिजली दी जा रही है. कहा कि आगामी चुनाव में आप लोग जाति पाति से ऊपर उठकर भाजपा का कमल खिलायें.
अमित शाह ने यूपी को श्रीराम, कृष्ण, शिव, बुद्ध की धरती करार देते हुए कहा, इस प्रेरणा स्थल पर मैं पहली बार आया हूं. कहा कि यहां तीन महान विभूतियों की प्रतिमाएं लगी है. श्री शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए कहा. यह राष्ट्र की जागृत का स्थल बनेगा. देश को नयी दिशा देगा.
समारोह में पांच लोगों को यूपी गौरव सम्मान प्रदान किया गया. इनमें लखनऊ के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला, शिक्षा के क्षेत्र में अलख पांडेय (फिजिक्स वाला ) छात्राओं की पढ़ाई के लिए रश्मि आर्य, हिंदी साहित्य के लिए डॉ. हरिओम पंवार, कृषि क्षेत्र में वाराणसी के डॉ. सुधांशु सिंह को सम्मानित किया गया.
समारोह में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का बधाई संदेश पढ़ कर सुनाया. बताया कि पीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. एक समय ऐसा था जब सालों तक प्रोजेक्ट लटकाये जाते थे. पर आज भाजपा की सरकार में पुराने प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment