Search

मिर्जापुर धर्मांतरण रैकेट, पांच जिम सील, फरार आरोपी इमरान को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा

Lucknow :  मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग रैकेट  को लेकर बड़ी खबर आयी है. रैकेट  के फरार आरोपी इमरान को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा है, वह विदेश भागने की जुगत में था. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.


इमरान मिर्जापुर में चलाये जा रहे एक जिम सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था. खबरों के अनुसार मिर्जापुर में पांच जिम की चेन के जरिए अवैध धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेलिंग का रैकेट का संचालन कियाजा रहा था. धर्मांतरण मामले के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं.  


इस केस में GRP हेड कांस्टेबल इरशाद खान समेत नौ आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है. इनमें जिम मालिक और ट्रेनर मोहम्मद शेख अली आलम, फैज़ल खान, ज़हीर, शादाब और फरीद अहमद शामिल हैं. मुख्य आरोपी फरीद अहमद को एनकाउंटर में पकड़ा गया था. वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहा था.


पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से बड़ी संख्या में AI-जेनरेटेड अश्लील वीडियो, तस्वीरें और चैट बरामद किये हैं. खबरों के अनुसार धर्मांतरण रैकेट 2021 से सक्रिय था  मिर्जापुर के डीएम पवन कुमार गंगवार ने सभी पांच जिम को 27 फरवरी तक सील करने का आदेश जारी किया है.  

 
सूत्रों के अनुसार इस मिर्जापुर गैंग ने कम से कम 30 महिलाओं को अपना शिकार बनाया. इनमें से ज़्यादातर हिंदू महिलाएं थीं. जो फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जिम जाती थी.  गैंग के लोग पहले इन महिलाओं से दोस्ती बढ़ाते थे.


उनके निजी फोटो और वीडियो हासिल कर  AI टूल्स की मदद से अश्लील कंटेंट तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे.   उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते थे. उसके बाद वे यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालते थे.  

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp