Bidar : त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के नतीजे कल आये हैं. तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. हारे तो हारे, ऐसे हारे कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहते हुए पूर्वोत्तर में मिली जीत पर आज शुक्रवार को कांग्रेस की चुटकी ली. अमित शाह आज कर्नाटक के बीदर में थे.
#WATCH | The level of Congress is falling day by day under Rahul Gandhi’s leadership. These people are raising slogans ‘Modi teri kabar khudegi’ and AAP say ‘Modi Tu Mar Ja’ but God will not listen to you as people of the country are praying for PM Modi’s long life: Union HM pic.twitter.com/uLsKglWhnd
— ANI (@ANI) March 3, 2023
Results of Tripura, Nagaland, Meghalaya were declared yesterday and Congress has been wiped out from these states and they have lost in such a way that they cannot be seen even with a binocular: Union Home Minister Amit Shah in Bidar, Karnataka pic.twitter.com/TlyjfI9cE0
— ANI (@ANI) March 3, 2023
इसे भी पढ़ें : मेघालय: चुनाव बाद हिंसा भड़की, कई घायल, एक की मौत, सहसनियांग गांव में कर्फ्यू
आज से यहां विजय संकल्प यात्रा शुरू हो रही है
अमित शाह ने कहा कि आज से यहां विजय संकल्प यात्रा शुरू हो रही है. अपनी बातों को विस्तार देते हुए कहा कि विजय संकल्प यात्रा हमारे नेता को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प नहीं है बल्कि विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण करने के संकल्प को लेकर है. शाह ने सभा में मौजूद भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में लगाई लंबी छलांग, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 13.79 फीसदी चढ़े
कहा जाता था कि भाजपा नॉर्थईस्ट में नहीं घुस सकती
अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के कल नतीजे आये हैं. तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. पहले कहा जाता था कि भाजपा नॉर्थईस्ट में नहीं घुस सकती. लेकिन दूसरी बार भाजपा और एनडीए की सरकार इन राज्यों में बन रही है. पूर्वोत्तर हो या फिर यूपी, कर्नाटक, गुजरात हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, कहा, पेगासस मोबाइल में नहीं उनके दिमाग में है, देश का अपमान करने की आदत है
विपक्ष के पास कोई विजय का फार्मूला नहीं
गृह मंत्री शाह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजय का फार्मूला नहीं बचा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ये लोग नारे लगा रहे कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और आम आदमी पार्टी के लोग कहते हैं, मोदी तुम मर जाओ. आपके कहने से क्या होता है ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि 130 करोड़ जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है.
त्रिपुरा में भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में से त्रिपुरा में भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही. नगालैंड और मेघालय में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. त्रिपुरा में भाजपा को 33 सीटों पर जीत मिली. नगालैंड में एनडीपीपी भाजपा गठबंधन ने 37 सीटें जीती. खबर आयी है कि मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी ने भाजपा सहित अन्य सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश राज्यपाल के समक्ष पेश किया है.