Search

पलामू जिला भाजपा के दोबारा अध्यक्ष चुने गए अमित तिवारी

Medininagar : पलामू जिला भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय, मिदिनीनगर में हुई. बैठक में बतौर चुनाव प्रवेक्षक विधायक नीरा यादव, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो व सांसद विष्णु दयाल राम की मौजूदगी में अमित तिवारी को सर्वसम्मति से एक बार फिर जिला अध्यक्ष चुना गया. उनके चुनाव पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया.


चुनाव पर्यवेक्षक विधायक नीरा यादव ने कहा कि अमित तिवारी संगठन के अनुभवी व कर्मठ कार्यकर्ता हैं. उनके नेतृत्व में पलामू जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पार्टी ने दोबारा अमित तिवारी पर भरोसा जताया है. आने वाले समय में भाजपा पलामू में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

 

प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा कि सर्वसम्मति से हुआ यह चुनाव संगठन की एकजुटता को दर्शाता है.अमित तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ काम करेंगे. वहीं, नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना प्राथमिकता होगी.

 

बैठक में प्रथम मेयर अरुणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह, पूर्व सांसद मनोज कुमार, पूर्व विधायक पुष्पा देवी, अविनाश वर्मा, विभाकर पांडेय, सोमेश सिंह, मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा समेत पार्टी के अन्य  नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp